कोविड19 के दोनों डोज लेने वालों के बीच किया गया लकी ड्रॉ का आयोजन

कोविड19 के दोनों डोज लेने वालों के बीच किया गया लकी ड्रॉ का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को एक समारोह आयोजित टीका लगवाओं इनाम पाओ योजना के तहत समय पर कोविड 19 का दोनों डोज लेने वाले लोगों में से लकी ड्रा के माध्यम चयनित दस विजेताओं के बीच उपहार वितरित किया गया।

उपहार पाकर सभी विजेता काफी खुश नजर आ रहे थे। केयर इंडिया के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार विरतण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन सीओ रंधीर प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव ने सभी चयनित विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। इसमें दोनों डोज लेना अति आवश्यक है। मौके पर उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि टीकाकरण जरुर कराए। साथही इसके लिए अपने आस पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करे।

जब सभी लोग टीकाकारण कराएंगे तभी हम और आप सुरक्षित रह पाएंगे। वही सीओ रंधीर प्रसाद ने वैक्सीन के दोनों डोज के फायदे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों डोज लेना बेहद जरुरी है। इससे संक्रमण व बिमारी के गंभीरता को कम किया जा सकता है।

उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वे खुद संक्रमित हो गए थे लेकिन दोनों डोज लेने के कारण जल्द ही संक्रमण से उबर कर स्वस्थ हो गए। इस मौके पर डीएम केयर अमृतेश, स्वास्थ्य प्रबंधक अमीत कुमार स्वास्थ्य समन्वयक प्रकाश सहित कई चिकित्सक कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

पुलिया बनाने के नाम पर सड़क तोड़ आवागमन बाधित कर कम्पनी हुआ फरार,  बिहार लोक शिकायत कोषांग में मामला दर्ज

मौसम पूर्वानुमान में सीवान के लाल का कमाल

सीडीएस विपिन रावत  के क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर हादसा कई सवालों को दे रहा है जन्म ….गहन जांच होनी चाहिए 

09 दिसम्बर ? अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस  

Leave a Reply

error: Content is protected !!