सीवान में माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

 

सीवान में माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गत दो दिनों से चल रहा निःशुल्क ऑपरेशन

अभावग्रस्त व गरीबों को विशेष सुविधा -डॉ पुनीत

इमरजेंसी मरीज को पटना व गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा – डॉ बी सिंह
सांसद ने दिया शुभकामना ।

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

सिवान   मुख्यालय में हास्पिटल रोड़ डॉ रामजी चौधरी के सामने मंगलवार के शाम को माँ शैल पुत्री हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम वैदिक रीतिरिवाज से पंडित नित्यानन्द पांडेय द्वारा महाकाल भैरव के पूजा अर्चना के साथ किया गया ।
हास्पिटल के निदेशक डॉ पुनीत सिंह ने कहा कि चिकित्सक का परम कर्तव्य सेवा है जिसका पूर्णतः पालन अनवरत होता रहेगा ।

उन्होंने कहा कि अभावग्रस्तों व गरीबों को विशेष सुविधा दी जायेगी ।उन्होंने बताया कि विगत दो रोज से निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है ।दिल्ली एम्स के चिकित्सक डॉ बी सिंह ने कहा कि इमरजेंसी मरीजों को पटना व गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा उन लोगों का समुचित इलाज इस हास्पिटल में उपलब्ध है ।श्री सिंह ने बताया कि हम चिकित्सकों का भरपूर प्रयास रहेगा कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो तथा कम से कम आर्थिक बोझ उठाना पड़े । प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक के प्रयास से ही स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना सम्भव है उन्होंने बताया कि हास्पिटल के निदेशक डॉ पुनीत जी में बचपन से ही सामाजिक कार्यो का जुनून था जो आज दक्ष चिकित्सक के रूप में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिला है ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक अनवरत निभाते रहेंगें । सिवान सांसद श्रीमती कविता सिंह के सलाहकार डॉ अरविंद आनन्द ने कहा कि हास्पिटल के निदेशक व चिकित्सक काफी योग्य व लगनशील है तथा गरीबों के प्रति सहानुभूति व लगाव है जो एक सच्चे चिकित्सक की पहचान है । सिवान सांसद कविता सिंह तथा जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने दूरभाष से हास्पिटल के निदेशक व चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए शुभकामना व्यक्त किया ।

इस मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी ,जदयू पुर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू नेता चन्द्रकेतु सिंह, जदयू नेता निकेश चंद तिवारी , श्यामा सिंह,रत्नेश सिंह ,आनन्द सिंह ,ई अंकित मिश्र ,सिवान सांसद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ,देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ,महंथ महेश्वर भारती , विकास शाही , अमित वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार सिंह , सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के सचिव अनमोल कुमार को कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

भाजपा युवा पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा उर्फ बंटी ,अजीत सिंह ,सांसद प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ,सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटे बाबू ,दरौंदा सांसद प्रतिनिधि बुलु सिंह, सिवान रेलवे सुप्रिटेंडेंट अनन्त कुमार,मनोज मिश्रा,सिवान सांसद प्रतिनिधि पंकज मिश्र इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

हॉस्पिटल में एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर बी सिंह ( एमडी )डॉ बाबू धन (एमडी ,पीएचडी)डॉ अरविंद कुमार (एमडी )डॉ रजनीश कुमार (एमएस )डॉ प्रवीण अंसारी (बीएएमएस ) आदि योग्य चिकित्सकों द्वारा ईलाज की समुचित व्यवस्था है तथा अभावग्रस्तों व गरीबों को विशेष सुविधा ।नार्मल डिलेवरी की सुविधा , सहित विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है ।

 

यह भी पढ़े

आर्मी कैंप में बीमार बेटे से मिलने आई पत्नी से दुष्कर्म, लेफ्टिनेंट कर्नल पति पर लगाया आरोप 

 घर में निकले सांप को गले में लपेटकर पूजा करना महिला को पड़ा महंगा, गवानी पड़ी जान 

मामूली विवाद में पति पत्नी ने गहरे पानी में लगा दी छलांग, एक की मौत

 4 मनचलों ने 16 साल की नाबालिग को किया अगवा, नशे का इंजेक्शन देकर रात भर किये गैंगरेप

प्रोफेसर ने पीएचडी में फेल करने की धमकी देकर छात्र के साथ किया  रेप 

खेत में काम करने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप कर बेहोशी के हालात में छोड़कर भागे आरोपी  

Leave a Reply

error: Content is protected !!