मढ़ौरा एसडीओ ने सरकारी राशन दुकानों किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के कर्ण कुदरिया ,जजौली और डुमरसन पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का विभागीय आदेश पर मढ़ौरा एसडीओ निधि राज के द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टाक पंजी,वितरण पंजी समेत अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण में दुकानों में चावल की रद्दी क्वालिटी पर उन्होंने नाराजगी जताई।
उन्होंने गोदाम मैनेजर को फोन कर इस पर चेतावनी दी वहीं उन्होंने सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि गोदाम से रद्दी चावल या गेहूं की आपूर्ति होती है तो उसे दुकान पर न रिसीव करे वहीं उन्हें जरूर सूचना दे। वहीं अन्य पंचायतों में भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा भी निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े
रसूलपुर में 7 सितंबर को होगा एनडीए का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन
दोस्त बनकर युवक का किया अपहरण:धनबाद के लड़के को नालंदा में 3 दिन बनाया बंधक
जोगबनी पुलिस ने 195.48 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा, बाजार मूल्य करीब 3 लाख
सिसवन की खबरें : चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार