मधुरेंद्र की अनोखी कला नेतृत्व की त्रिमूर्ति को समर्पित कर लिखा, अब तुम्हारे हवाले बिहार, धन्यवाद सरकार
अब तुम्हारे हवाले बिहार, धन्यवाद सरकार, लिख कर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने सीएम और डिप्टी सीएम को दी बधाई
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर तस्वीर बनाकर लिखा अब तुम्हारे हवाले बिहार, धन्यवाद सरकार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के दसवीं बार शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से विशेष शुभकामनाएँ दी हैं।
इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर बेहद बारीक नक्काशी करते हुए एक आकर्षक कलाकृति तैयार की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए संदेश लिखा है—
“अब तुम्हारे हवाले बिहार, धन्यवाद सरकार”
कलाकृति में दो अन्य वरिष्ठ नेताओं—जिन्हें मधुरेंद्र ने शपथ–ग्रहण अवसर पर शुभकामना संदेश समर्पित किया— के चेहरे भी बारीकी से उकेरे गए हैं। पत्ते पर बनी यह कला न केवल रचनात्मकता का उदाहरण है बल्कि बिहार की नई सरकार के प्रति कलाकार की शुभकामनाओं को भी व्यक्त करती है।
कलाकार ने पत्ती के प्राकृतिक तंतु और नसों को संरक्षित रखते हुए सूक्ष्म कटिंग के माध्यम से प्रभावशाली कलाकृति तैयार की है। कलाकार के अनुसार, यह पत्ती कला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को समर्पित है।
मधुरेंद्र कुमार के अनुसार, यह रचना बिहार के विकास और स्थिर नेतृत्व की आशा को दर्शाती है। इस कलात्मक संदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना मिल रही है।
अद्वितीय पत्ताछप तकनीक में बनी यह कलाकृति एक बार फिर यह साबित करती है कि मधुरेंद्र अपनी कला के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं को खास अंदाज़ में प्रस्तुत करने में माहिर हैं।
स्थानीय कला प्रेमियों का कहना है कि ऐसे प्रयोगात्मक कार्य बिहार की रचनात्मक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर मजबूत करते हैं। पत्ती कला जैसी सूक्ष्म विधा में राजनीतिक नेतृत्व को दर्शाते हुए बनाई गई यह रचना कलाकार की प्रतिभा और सामाजिक सरोकार दोनों को सामने लाती है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के संदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया
21 नवम्बर 📜📞 विश्व हैलो दिवस (World Hello Day) 📞
21 नवम्बर 📜 📺 विश्व दूरदर्शन/टेलीविजन दिवस (World Television Day) पर विशेष


