माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम,पुलिस की कई टीमें लगी हैं पीछे

माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम,पुलिस की कई टीमें लगी हैं पीछे

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह रहे माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का फरार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर गुरुवार को इनाम ढाईगुना बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दिया गया है।शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया के पीछे पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।इसके बावजूद भी पकड़ में नहीं आने पर पुलिस हेडक्वार्टर से इनाम को बढ़ाने की घोषणा की गई है।

बता दें कि जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का अनुज कन्नौजिया जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह रहे माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर है।अनुज कन्नौजिया पांच साल से अधिक पुलिस टीम को चकमा देकर फरार चल रहा है। अनुज कन्नौजिया पर मऊ जिले के साथ आजमगढ़, गाजीपुर में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमें दर्ज हैं।
अनुज कन्नौजिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन इससे पहले कई कवायदें कर चुका है।उसके घर को बुलडोजर से जमींदोज कराया जा चुका है। इसके अलावा इसके परिवार वालों पर भी प्रशासन गैंगस्टर लगाकर जेल भेज चुका है।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया के ऊपर मऊ जिले के कोतवाली थाने में छह मुकदमें,रानीपुर में पांच,दक्षिण टोला में दो,चिरैयाकोट में तीन मुकदमें दर्ज हैं। गाजीपुर और आजमगढ़ में भी अनुज कन्नौजिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।शार्प शूटर की पुलिस को कई सालों से तलाश है,लेकिन अभी तक अनुज कन्नौजिया पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि अनुज कन्नौजिया के ऊपर एक लाख रुपए इनाम की धनराशि थी। गुरुवार को डीजीपी कार्यालय से इनाम की धनराशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी है।फरार अपराधी अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है।

यह भी पढ़े

हमने तो किसी का नाम नहीं लिया- कॉमेडियन कुणाल कामरा

म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत हुई

जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा,एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें

क्या कांग्रेस संविधान के नाम पर दोहरा रवैया अपना रही है?

  सीवान की खबरें :  जनता दरबार का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!