#मोतीहारी : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा राम नवमी के अवसर पर महा आरती का किया गया आयोजन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा राम नवमी के अवसर पर महा आरती का किया गया आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, प्रतिक कुमार सिंह ,मोतिहारी ,पूर्वी चंपारण ,बिहार


विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे राम नवमी के अवसर पर सोशल डिसटेनसिग का पालन करते हुए और मास्क लगाकर महा आरती का आयोजन किया तथा हवन के साथ साथ कोरोना महामारी समाप्त करने के लिए भी हवन किया। साथ मे हनुमान गढी के सैकड़ो नौ जवानो ने सहयोग किया। कार्यक्रम का नेतृत्व दीपक श्रीवास्तव, देवाशीष अग्रहरि, पप्पू कुमार, हरिओम कुमार, शिव कुमार पूकूल कुमार राजा बाबू गुप्ता, ज्ञानसागर, छोटू, अभिराज गिरि अनुराग मिश्रा अंकित श्रीवास्तव आनन्द प्रकाश मीडिया प्रभारी कर रहे थे। वंही भंडारा का नेतृत्व बजरंगदल के जिला सह संयोजक आनन्द सिंह, राहुल सिंह, आशुतोष दास नीतीश यादव राजन तिवारी जिला संयोजक हेमन्त कुमार राहुल पटेल मधूरेनदर सिंह, धर्मेद्र ठाकुर इतयादि कर रहे थे।
मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भारत के राषट्र पुरूष है और वे ही इस देश के स्वाभिमान है संस्कृति है। बाबर आक्रांता ने हमारे संस्कृति को नष्ट करने के लिए भगवान राम के मंदिर को तोडा था आज हम अपनी आंखो से दूनिया के भव्य राम मंदिर निर्माण को देख रहे है इस देश मे निवास करने वाले सभी भगवान राम के वंशज हैं श्री राम जय राम जय जय राम का विजय महामंत्र का 13 करोड़ जप करने से बिगड़ा काम बन जाता है यह सिद्ध मंत्र है। राम राज्य मे सभी धर्मो का सम्मान कल्याण होता है इसलिए राम राज्य लाने के लिए विहिप बजंगदल देश भर में काम करता है।
मौके पर जिला अधयक्ष सुबोध कुमार अधिवकता ने बताया कि भगवान राम हमारे आदर्श है और हमे राम के बताए गए मार्ग को अपना कर ही भारत को शक्तिशाली बना सकते है।
मौके पर प्रशांत गोस्वामी, ब्रज भूषण दूबे, सचिन कुमार, बादल गुप्ता किशन पटेल तथा मठ के महंथ विगन दास सहित सैकड़ो लोगो ने मास्क का प्रयोग के साथ साथ सोशल डिसटेनसिग का पालन करते हुए पूजा मे भाग लिए। पुरे कार्यक्रम की देख रेख नगर विधायक सह बिहार सरकार मंत्री श्री प्रमोद कुमार कर रहे थे और स्वयं आकर बजरंगबली का दर्शन भी किए।
इसके पूर्व बजरंगदल ने पुरे शहर को भगवा ध्वज से भगवा मय कर दिया शहर से लेकर गांवों तक लोगो ने अपने अपने घरो पर भगवा लगाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!