बिहार के सीवान में 91 वर्षों से सतत आयोजित हो रहा बंगाली परंपरा में महाभंडारा
श्री हरि सभा दुर्गा पूजन समिति के तत्वावधान में महाभोग में श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण करने आते हैं स्थानीय गणमान्यजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
माता दुर्गा के पूजन के संदर्भ में बंगाली परंपरा विशेष प्रतिष्ठित मानी जाती रही है। सीवान में बंगाली समुदाय द्वारा 1934 से प्रति वर्ष यानी विगत 91 वर्षों से श्री हरिसभा दुर्गा पूजन समिति द्वारा विशेष सांस्कृतिक आयोजन किए जाते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में नवरात्रि में मां दुर्गा भवानी के भोग का विशेष महत्व होता है।
श्री हरिसभा दुर्गा पूजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष मां के महाभोग को विशेष तौर पर खिचड़ी, सब्जी, खीर को प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुजनों को परोसा जाता रहा है। इस महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए नगर के प्रबुद्धजन भी श्रद्धाभाव से आते रहते हैं। श्री हरीसभा द्वारा आयोजित इस महाभंडारे की एक खास बात यह भी होती है कि इसमें बंगाली समाजजन यहां तक कि बच्चे भी बेहद आत्मीयता के साथ महाप्रसाद का वितरण करते हैं।
बेहद स्वादिष्ट, सात्विक और पवित्र महाप्रसाद के सामूहिक तौर पर ग्रहण करने की परंपरा सीवान के संस्कृति को भी नायाब आयाम देती तो नजर आती ही है एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करती भी दिखाई देती है।
महाप्रसाद से सामान्य अभिप्राय पवित्र भोजन से माना जाता रहा है। महाभोग नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को श्रद्धा, भक्ति, प्रेम, स्वच्छता, पवित्रता और समर्पण भाव से अर्पित किया जानेवाला भोजन होता है, जिसे श्रद्धालुजनों को भी प्रसाद के रुप में वितरित किया जाता है। पवित्रता , आध्यात्मिक आनंद और आस्थाभाव से ग्रहण करने के कारण यह प्रसाद बेहद स्वादिष्ट लगता है।
शुद्धता और सामुदायिक भागीदारी भी इस महाप्रसाद के ग्रहण को एक अद्भुत सुखद कलेवर प्रदान करती है। श्री हरि सभा दुर्गा पूजन समिति की अध्यक्षा सह अवकाश प्राप्त बीडीओ ताप्ती वर्मा ने बताया कि सीवान में 1934 से ही समिति द्वारा अष्टमी, नवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष महाभोग का वितरण किया जाता रहा है।
श्री हरिसभा दुर्गा पूजन समिति द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बंगाली समुदाय के श्रद्धालुओं के साथ नगर के तमाम स्थानीय गणमान्यजन भी श्रद्धाभाव से महाप्रसाद ग्रहण करने आए। महाप्रसाद ग्रहण करनेवालों में डॉक्टर सुनीत रंजन, डॉक्टर राम इकबाल गुप्ता, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, सुनीता जायसवाल, रश्मि गिरी आदि प्रमुख रहे।
श्री हरिसभा दुर्गा पूजन समिति की अध्यक्षा ताप्ती वर्मा के साथ पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, सचिव समित कुमार घोष, कोषाध्यक्ष सोमेन मुखर्जी, वीरेंद्र हलधर, अनिल कुमार गांगुली, सौमित्र कुमार, बब्लू दास, बप्पी दास, झरना बनर्जी, अनुराधा, संदीप घोष, रंजन दास, दीपशिखा दास, सोमा दास आदि व्यवस्थाओं के संयोजन में लगे थे।