विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में महावीरी विजयहाता बना ओवरऑल चैंपियन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता ने कल आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में हमेशा की तरह बेहतरीन और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, मक्दुमसराय में आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्कृत, अंग्रेजी, वैदिक गणित, विज्ञान, संगणक तथा संस्कृति ज्ञान विषयों की प्रश्नमंच प्रतियोगिताएँ विद्यालय के विभिन्न स्थानों में एक साथ आयोजित की गईं।
इसमें सीवान/सारण, छपरा तथा गोपालगंज जिलों के सभी विद्या भारती विद्यालयों के भैया-बहनों की विद्यालय स्तर पर चयनित 17 टीमों ने प्रतिभागिता की। सीवान विभाग के निरीक्षक अनिल राम, अनेक प्रधानाचार्यों, प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की निगरानी में यह सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विशेषज्ञों के रूप में प्रतियोगिता संचालन के लिए महावीरी विजयहाता के आचार्यों, प्रवीण चन्द्र मिश्र, सरोज मिश्र तथा देवानंद श्रीवास्तव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। संरक्षक आचार्यों के रूप में भैया-बहनों के साथ नवनीत कुमार, रजनीश राजा, अश्विनी उपाध्याय, सुश्री अंकिता तथा सुश्री सुमन लगातार सक्रिय रहे। उक्त प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :
विज्ञान : किशोर वर्ग – प्रथम, बाल वर्ग – तृतीय
वैदिक गणित : किशोर वर्ग- प्रथम, बाल वर्ग- तृतीय
अंग्रेजी : किशोर वर्ग – प्रथम, बाल वर्ग – प्रथम
संस्कृत : किशोर वर्ग – प्रथम, बाल वर्ग – तृतीय
संगणक : किशोर वर्ग – चतुर्थ, बाल वर्ग – चतुर्थ
संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच: किशोर वर्ग -द्वितीय स्थान, बाल वर्ग -द्वितीय स्थान
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महावीरी विजयहाता विद्यालय की वंदना सभा में आज प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा नवस्थापित प्राचार्य कुमार विजय रंजन की गरिमामयी उपस्थिति में इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता (प्रथम एवं द्वितीय) आगे होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े
चोरी की कार पर सवार दो युवक गिरफ्तार
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी
पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग
सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी
चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार
3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?
बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया