सीबीएसई माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में महावीरी   विजयहाता के छात्रों ने फिर लहराया परचम

सीबीएसई माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में महावीरी   विजयहाता के छात्रों ने फिर लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीबीएसई 10वीं का परीक्षा-परिणाम घोषित होते ही महावीरी विजयहाता के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 97.2% अंक प्राप्त कर बहन श्रुति कुमारी बनीं स्कूल की टॉपर।

उन्हें कुल पूर्णांक 100 में से अंग्रेजी में 96, हिंदी में 100, गणित में 95, विज्ञान में 99 तथा सामाजिक विज्ञान में 96, सूचना प्रौद्योगिकी 100अंक प्राप्त हुए। बहन मोलिका कुमारी 96.6% एवं जहान्वी कुमारी 96.6%अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि 95.8% अंकों के बहन राधा कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

 

दशमी बोर्ड में विषयवार अंकों की दृष्टि से गणित में अधिकतम अंक 99 रहा जबकि सामाजिक विज्ञान में 98, अंग्रेजी में 96, संस्कृत में 100, हिंदी में 100, विज्ञान में 99 तथा सूचना प्रौद्योगिकी विषय में 100 उच्चतम प्राप्तांक रहे।

 

भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष  पारसनाथ सिंह एवं प्राचार्य  शंभु शरण तिवारी ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी भैया-बहन जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।

 

विद्यालय के संरक्षक द्वय   नंदलाल खदरिया एवं   सुनील दत्त शुक्ल ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन ने भी अपने संदेश द्वारा भैया-बहनों तथा आचार्य बंधु-भगिनी को साधुवाद दिया।

 

इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, योगेंद्र राय, सोमेन्द्र गुप्ता, नवनीत कुमार, प्रकाश चन्द्र वर्मा,आमोद कुमार, ओमप्रकाश सिंह, कामेश्वर कुमार ईश्वर कुमार, सरोज मिश्रा, अमन कुमार,चंदन तिवारी ,रामनाथ सिंह, मनोज पाठक,जीउत चक्रवर्ती, प्रवीण चन्द्र मिश्र एवं अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?

अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

NCERT Static GK Part 44

अमनौर पुलिस ने डकैती कांड के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

क्या पाक अपने विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?

भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चें और मरीज हुए परेशान

अब अस्पतालों में क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!