महावीरी विजयहाता ने क्षेत्रस्तरीय गणित-विज्ञान मेले में भी मचाई धूम

महावीरी विजयहाता ने क्षेत्रस्तरीय गणित-विज्ञान मेले में भी मचाई धूम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में प्रांतस्तरीय गणित-विज्ञान विषयक ज्ञान-विज्ञान मेला में चयनित छात्रों ने क्षेत्रीय मेले में भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा। क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन दिनांक 19-21 अक्टूबर तक औरंगाबाद में हुआ। विद्यालय तथा लोक शिक्षा समिति, बिहार की ओर से प्रांतीय प्रतियोगिता के विजयी 37 छात्रों तथा एक प्रतिभागी आचार्य एवं चार संरक्षक आचार्यों की टीम ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रश्नमंच, प्रदर्श, पत्रवाचन और प्रयोग खंड की बाल, किशोर एवं तरुण वर्गों की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही अनेक पुरस्कार अपने नाम किए।

विज्ञान प्रदर्श किशोर वर्ग में बहन रिशिका कुमारी प्रथम स्थान,अभिराज कुमार द्वितीय,अन्वी कुमारी तृतीय स्थान, पत्रवाचन में सौम्या तिवारी, विज्ञान प्रदर्श तरूणवर्ग , प्रयोग तरूण वर्ग में अनामिका मिश्रा प्रथम, सिद्धार्थ कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पत्रवाचन तरूण वग में सलोनी राय द्वितीय रही।

बाल वर्ग प्रयोग में हिमांशु कुमार सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग गणित प्रश्न मंच में आराध्या श्री, विजयालक्ष्मी तथा उत्सव कुमार की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्श में अभिनव कुमार एवं गणित प्रयोग में वीरू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। तरुण वर्ग में गणित प्रदर्श में रोहन तिवारी ने द्वितीय तथा शुभम कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संगणक विषय के बाल वर्ग में ऐश्वर्या सोनी तथा कीर्ति बाला दुबे द्वितीय स्थान पर रहे।

लोक शिक्षा समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव मुकेश नंदन एवं सहसचिव रामलाल सिंह तथा सीवान के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने सभी प्रतिभागियों, खासकर विजेता छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की। महावीरी विजयहाता की कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने छात्रों की उपलब्धियों को सराहते हुए विद्यालय स्तर पर भी उन्हें तथा संबंधित मार्गदर्शक आचार्यों – देवानंद श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, नवनीत कुमार, पंकज कुमार सिंह तथा सुश्री रीत भारद्वाज को भी सम्मानित करने पर विचार करने की बात कही है।

विदित हो कि उक्त क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों एवं खंडों में प्रथम स्थान पर चयनित होने वाले छात्र भोपाल में दिनांक 03 से 06 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान एवं गणित विषयक ज्ञान-विज्ञान मेला में प्रतिभाग करेंगे। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस असाधारण उपलब्धि से विद्यालय के छात्रों में भारी उमंग और उत्साह है।

यह भी पढ़े

असम में आतंकी संगठन AQIS सक्रिय, गजवा-ए-हिंद लागू करना है मकसद-गृह मंत्रालय

सलेमपुर में गंडक नदी में  18 वर्षीय किशोरी  डूबी,  शव की खोज जारी 

आलापुर की एसडीएम रोशनी यादव के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी

पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विरोध,क्यों?

पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीज वितरण का हुआ शुभारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!