स्पिरिट मामले में बड़ी कारवाई,  SIT ने 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

स्पिरिट मामले में बड़ी कारवाई,  SIT ने 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना अंतर्गत दिनांक 17.03.2024 को वाहन जांच के क्रम में बलथरी चेकपोस्ट से एक DCM ट्रक में 11000 लीटर स्प्रीट के साथ 01. विपिन कुमार 02. मो0 नईम को गिरफ्तार किया गया। अनु०पु०पदा० सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करते हुए तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर 03. ताज मोहम्मद 04. जुल्फकार अली 05. मोहम्मद क्यूम 06. रियासत हुसैन 07. मोहम्मद घरून 08. सलीम को गिरफ्तार तथा कार बरामद किया गया।

पुनः टीम द्वारा छापेमारी के कम में संलिप्त अन्य अभियुक्त 09. मिथलेश यादव 10. चन्द्रशेखर यादव 11. शैलेन्द्र राय 12. सत्येन्द्र सिंह 13. जाहिद हुसैन को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कुचायकोट थाना कांड संख्या 117/24 दिनांक 18.03.2024 धारा 30 (ए)/32 (2)/41 (1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० 2018 दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 25,000 की राशि से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01. उपचालक विपिन कुमार पिता सत्यप्रकाश सा० नवलपुर थाना सहेपऊ जिला हाथरस (उ०प्र०) चालक मोहम्मद नईम पिता सलीम सा० ढिलावल थाना मउ दरवाजा जिला फारूखावाद (उ०प्र०) 03. ताज मोहम्मद पिता स्व० गुल मोहम्मद सा० अरना बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज (लाईनर) 04. जुल्फकार अली पिता स्व० रहमुदीन सा० तुरकाहां थाना नगर जिला गोपालगंज (लाईनर) 05. मोहम्मद क्यूम पिता स्व० नवी हसन सा० जलटोलिया थाना बड़हरिया जिला सिवान (लाईनर) 06. रियासत हुसैन पिता असगर अली सा० हैवतपुर चौधरीयान थाना मंडी घमौरा जिला अमरोहा, उ०प्र० (स्प्रिरिट भेजने वाला) 07. मोहम्मद धरून पिता इलियास सा० बजहरा कला थाना कपूरपुर जिला हापुन, उ०प्र० (स्प्रिरिट भेजने वाला) 08. सलीम पिता इलियास सा० बजहरा कला थाना कपूरपुर जिला हापुन, उ०प्र० (स्प्रिरिट भेजने वाला) 09. मिथलेश यादव पिता दूधनाथ यादव सा० मठिया थाना नौतन जिला सिवान (स्पिरिट मंगाने वाला)10. चन्द्रशेखर यादव (नमस्ते बिहार लाईन होटल मालिक) पिता मंगल प्रसाद यादव सा० भैसरा थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चम्पारण (स्पिरिट मंगाने वाला) 11. शैलेन्द्र राय पिता शिवदहीन राय सा० असैईया थाना मढ़ौरा जिला सारण (स्पिरिट मंगाने वाला) 12. सत्येन्द्र सिंह पिता स्व० कपिलदेव सिंह सा० सागपुर थाना कोपा जिला सारण (स्पिरिट मंगाने वाला) 13. जाहिद हुसैन पिता सनाउल्लाह सा० मुरिदाचक थाना पिपराकोठी जिला मोतीहारी (स्पिरिट मंगाने वाला)
बरामद सामानः-
DCM ट्रक-01 स्पिरिट-11000 लीटर
कार-01 छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
श्री प्रांजल, अनु०पु०पदा सदर, पु०नि० सुजित कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखl पु०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष नगर थाना पु०अ०नि० सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना, पु०अ०नि० विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुचाकोट थाना,पु०अ०नि० दपर्ण सुमन, तकनीकी शाखा, पी०टी०सी० कुंवर सिंह, कुचायकोट थाना,सि०/272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा,सि०/84 संजीव कुमार, तकनीकी शाखl,सि0/349 विशाल कुमार, कुचायकोट थाना 11. सि0/584 जितेन्द्र कुमार, कुचायकोट थाना,चौ0 5/7 मनोज कुमार, कुचायकोट थाना 13. चौ० 7/9 रविशंकर चौधरी, कुचायकोट थाना,चौ0 7/5 मुन्ना राय, कुचायकोट थाना,चौ० 4/11 अमित कुमार, कुचायकोट थाना

यह भी पढ़े

विवाहिता को जिं’दा ज’लाने का किया प्रयास ; सास और ससुर गिरफ्तार

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा- सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, जानें हादसे का चौंकाने वाला कारण

 गंगा किनारे स्थानीय से ज्यादा बाहरियों पर भरोसा,वाराणसी समेत 7 जिलों के मौजूदा सांसद नहीं हैं मूल निवासी

सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है विकास का नया अध्याय : मुख्यमंत्री नायब सैनी 

दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है विकास का नया अध्याय : मुख्यमंत्री नायब सैनी 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा पर्वतों एवं जंगलों में तप करने वाले संत महापुरुषों का आशीर्वाद सौभाग्यशाली लोगों को मिलता

Leave a Reply

error: Content is protected !!