यूपी की प्रमुख खबरें : तय समय में दाखिल हो आरोप पत्र
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
➡️लखनऊ- आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट पर डीजीपी का निर्देश, पुलिसकर्मियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, तय समय में दाखिल नहीं करने पर होगी कार्रवाई, नए कानूनों में तय समय के सख्ती से पालन पर जोर, बीते जून की रिपोर्ट में मामले बड़ी संख्या में लंबित, लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए DGP के निर्देश, न्याय दिलाना विवेचना का मुख्य उद्देश्य- डीजीपी, तय समय में दाखिल हो आरोप पत्र और FR- DGP
➡️लखनऊ- रेप के केस में फंसाने वाली महिला वकील दोषी, लखनऊ में APO दीपक कुमार को किया ब्लैकमेल, साथी अधिवक्ता के साथ मिलकर उगाही की, शालिनी,अशोक ने बार काउंसिल में फर्जी पेपर लगाए, गोमती नगर थाने में दीपक ने केस दर्ज कराया था, दीपक ने बनारस में ब्लैकमेलिंग की FIR भी कराई थी
➡️लखनऊ- गर्भपात नियमावली का पालन करने पर खास जोर, नियमावली का सख्ती से पालन करने के निर्देश, अनदेखी होने पर जिम्मेदारी तय कर होगी कार्रवाई, प्रमुख सचिव ने सभी अस्पतालों को दिए निर्देश, अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश, प्रदेश में गर्भपात के लिए नियमावली तैयार की गई, अनदेखी होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी
➡️लखनऊ- बिजली विभाग में 2 मुख्य अभियंता हटाए गए, राजस्व वसूली और लाइन लॉस को लेकर कार्रवाई, गाजियाबाद प्रथम, कानपुर द्वितीय के चीफ हटे, मुख्य अभियंता को मुख्यालय से अटैच किया गया, अशोक कुमार और एएन गुप्ता पर कार्रवाई की गई, UPPCL अध्यक्ष आशीष गोयल ने की समीक्षा बैठक
➡️लखनऊ- बिजली विभाग के लेखाकार पर FIR दर्ज हुई, लेखाकार पर आय से अधिक संपत्ति की FIR, शक्ति भवन में तैनात इंस्पेक्टर ने कराई FIR, दिलीप कुमार अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई, महानगर मुख्य अभियंता कार्यालय के लेखाकार हैं
➡️जालौन- पुलिस ने छापेमारी कर पकड़े 2 लोकेशन माफिया, अधिकारियों की लोकेशन देते थे दोनों अभियुक्त, शातिर लोकेशन देकर निकलवाते थे ओवरलोड ट्रक, ओवरलोड ट्रकों को अधिकारियों से बचाकर निकालते, जनपद से बाहर निकलवाने के एवज में लेते थे रुपये, शातिर गैंग करोड़ों के राजस्व का पहुंचाते थे नुकसान, SOG टीम, उरई कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️कन्नौज- प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल, पुलिस को देख प्रार्थना सभा में मची भगदड़, आयोजकों की भागने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने मौके से 4 लोगों को लिया हिरासत में, ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण कराने का आरोप, बीमारियां ठीक करने के बहाने धर्मांतरण का आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली के इस्माइलपुर का मामला
➡️हापुड़- 3 युवकों को पीटने में 4 लोगों पर केस दर्ज, 4 दबंगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया, पंकज, जेजे कांत, दीपक, निखिल के खिलाफ केस, गांव में घेरकर युवकों को बेरहमी से पीटा था, पीटकर धार्मिक नारे लगवाने का भी आरोप, दो युवक मौके से जान बचाकर भाग निकले थे, एक को लाठी डंडों से पीटकर किया था अधमरा, घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल, पिलखुवा कोतवाली के गांव परतापुर का मामला
➡️झांसी- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का 30वां दीक्षांत समारोह आज, पहली बार स्टूडेंट्स संग अभिभावक भी होंगे शामिल, अब तक 29 समारोह, कभी पैरेंट्स नहीं थे आमंत्रित, कुलाधिपति और गवर्नर आनंदीबेन पटेल का निर्देश, टॉपर, मेडल विनर्स के माता-पिता को विशेष आमंत्रण, अभिभावकों का परिश्रम भी अहम- कुलपति प्रो. मुकेश , गांधी ऑडिटोरियम में समारोह की भव्य तैयारियां
➡️प्रयागराज – फिर से बढ़ रहा गंगा, यमुना नदियों का जलस्तर, 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर बढ़ा, 260 सेमी फाफामऊ, छतनाग में 104 सेंटीमीटर बढ़ा, नैनी में यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 97 सेमी बढ़ा, सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 83.42 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 83.12 मीटर दर्ज किया गया, नैनी में यमुना का जलस्तर 83.82 मीटर दर्ज किया गया, दोनों नदियां डेंजर लेवल 84.734 से एक मीटर नीचे हैं, सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग जारी , एक बार फिर से आपदा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है, NDRF, एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की गई
➡️हापुड़- शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील वीडियो बनाई, धमकी देकर दोबारा रेप किया, बदनामी के डर से युवती ने पीया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान युवती की मौत, मोईन पर FIR दर्ज, नगर कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव का मामला
➡️वाराणसी- वाराणसी को 7वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, वाराणसी से मेरठ तक नई वंदे भारत की सौगात, कैंट स्टेशन से जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी, कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन हुई रवाना, कैंट से अयोध्या, लखनऊ, मेरठ पहुंचेगी वंदे भारत, वंदे भारत से यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा, वाराणसी-मेरठ के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई
➡️लखीमपुर – सगी मुस्लिम बहनों ने अपनाया हिंदू धर्म, दोनों सगी बहनों ने मंदिर में रचाई शादी , रुखसाना बनी रूबी मौर्य, जासमीन चांदनी मौर्य, प्रेमियों सर्वेश मौर्य, रामप्रवेश मौर्य संग लिए फेरे, ग्रामीणों की भारी भीड़, पुष्पवर्षा कर दिया आशीर्वाद, परिवार ने किया विरोध, दोनों ने कहा- नहीं लौटेंगे, पढुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का मामला
➡️गाजियाबाद- GDA के फ्लैट्स की पहली मंजिल में हादसा, पहली मंजिल का लेंटर टूटकर गिरा, सो रहे परिवार के 5 सदस्य गंभीर घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, अर्थला में संजय कॉलोनी में GDA ने बनाए फ्लैट, जीडीए ने बनाए थे 3 मंजिला फ्लैट्स, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला की घटना.
➡️प्रतापगढ़- पुलिस-50 हजार इनामिया बदमाश में मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश गोविंद गौतम को लगी गोली, घायल बदमाश को पुलिस ने भर्ती कराया, तमंचा, कारतूस, बाइक और आभूषण बरामद, महेशगंज, संग्रामगढ़ में हुई लूट में था शामिल, संग्रामगढ़ पुलिस,SOG की हर्षपुर नहर के पास कार्रवाई
➡️प्रयागराज – पुलिस, SOG की शातिर लुटेरों से हुई मुठभेड़, पुलिस के पीछा करने पर दोनों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के लगी गोली, घायल बदमाश भर्ती, साथी अंधेरे में फरार हुआ, दूसरे बदमाश के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी, तकरीबन एक किलो के चांदी के जेवर बरामद, फूलपुर क्षेत्र में सर्राफ से लूटी थी सोने की चेन, गंगानगर जोन के फूलपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़.
➡️उत्तरकाशी- CM धामी का आज स्यानाचट्टी बड़कोट का दौरा, बड़कोट हैलीपेड पर उतरेंगे सीएम धामी, स्यानाचट्टी के लिए रवाना होंगे सीएम, आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री धामी, राहत, बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे CM, दोपहर 1.45 बजे बड़कोट के लिए रवाना होंगे सीएम, दोपहर 3.25 पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे CM
➡️जम्मू-कश्मीर- वैष्णो देवी में भूस्खलन से अबतक 30 की मौत, वैष्णो देवी धाम के पास अर्धकुंवारी में भूस्खलन, अभी तक 30 शव बरामद, मौत का आंकड़ा बढ़ेगा, NDRF, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं, तेज बारिश, भूस्खलन के चलते यात्रा रोकी गई.
➡️लखनऊ- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर अरेस्ट, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन गिरफ्तार, CBI ने लखनऊ से महिपाल, रवि को किया अरेस्ट, देवा नर्सिंग होम के मालिक से घूस लेते गिरफ्तार, गयासुद्दीन से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाई के मामले में फंसाने की धमकी, फंसाने की धमकी देकर वसूले थे 10 लाख रुपए, सीबीएन के इंस्पेक्टर ने रोशन लाल को पकड़ा था, कोडीन सिरप बेचने के आरोप में रोशन को पकड़ा था, मामले में गयासुद्दीन को फंसाने की धमकी देकर वसूली, CBI ने गयासुद्दीन अहमद को भी किया गिरफ्तार, घूस में दिए गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए गए.
➡️मुज़फ़्फ़रनगर – ठाकुर रोबिन मुठभेड़ का मामला, BJP मंडल अध्यक्ष ने लगाया आरोप, फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप, बुढ़ाना थाने में घेराव,प्रदर्शन की चेतावनी, ठाकुर समाज,भाजपा मंडल अध्यक्ष की चेतावनी, पुलिस ने रोबिन को कल मुठभेड़ में किया है घायल, रोबिन को गांव से उठाकर गोली मारने का आरोप, BJP मंडल अध्यक्ष का चचेरा भाई है ठाकुर रोबिन, रोबिन पर दर्ज हुआ था बाइक लूट का मुकदमा, मामूली विवाद को पुलिस ने लूट केस बनाया- परिजन, मुठभेड़ में रोबिन से बरामद हुई थी लूटी हुई बाइक, बुढ़ाना थाने के परासौली नहर पर हुई थी मुठभेड़
➡️हापुड़ – महाकुंभ की तर्ज पर कार्तिक मेले का आयोजन, DM ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की , श्रद्धालुओं की सुरक्षा साफ सफाई को लेकर हुई चर्चा, सीडीओ हिमांशु गौतम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया, कार्तिक मेले में दूर दराज से पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
➡️झांसी- पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों को दी चेतावनी, बिना केवाईसी वाले राशन कार्ड धारकों चेतावनी, बिना KYC वाले कार्ड धारकों का सितंबर से राशन बंद, शासन ने केवाईसी न कराने वालों का राशन रोका, 5 साल से ऊपर की सभी यूनिटों की केवाईसी अनिवार्य, पूंछ क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों को दी चेतावनी
➡️हापुड़- किसानों के खाते में भेजा गया गन्ने का भुगतान, करीब 10 करोड़ 92 लाख रुपए का भुगतान भेजा गया, सिंभावली, ब्रजनाथपुर चीनी मिलो ने किया भुगतान, पेराई सत्र समाप्त होने के 5 महीने बाद मिला भुगतान, चीनी मिलो पर अभी भी करोड़ों रुपए बकाया
➡️हापुड़- परीक्षा केंद्र की गोपनीयता पर आया संकट, DVR के मांगे आईडी-पावर्ड, माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने नहीं दिया RTI का जबाव, DIOS कार्यालय को किया गया पत्राचार, निजी फ्रेम ने RTI के माध्यम से मांगी है सूचना,. परीक्षा की गोपनीयता को देखत हुए जबाव में लिखा शून्य
➡️आगरा – ट्रांस यमुना पुलिस की चोर से मुठभेड़ , चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग का आरोप, जवाबी फायरिंग में चोर अंकुश के पैर में लगी गोली, घायल चोर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्रांस यमुना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में की थी चोरी, तमंचा, कारतूस, बाइक, चोरी की गई ज्वैलरी बरामद, थाना ट्रांस यमुना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
➡️झांसी- गोवंश की मौत के मामले में कार्रवाई, सचिव हटाए गए, प्रधान को नोटिस, ग्राम पंचायत सचिव को हटा दिया गया, खंड विकास कार्यालय से संबद्ध किया गया, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है, इंद्र विजय को ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी, खंड विकास अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की, मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत कदौरा का मामला
➡️रायबरेली- अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड की गुंडई , मरीज और तीमारदार से गार्ड ने की गुंडई, पहले युवक को गार्ड ने मारा था थप्पड़, युवक की बहन मां को दिया धक्का,अभद्रता, पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, बछरावां थाना क्षेत्र के CHC का मामला
➡️आगरा – ऑटो गैंग के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचा , पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की थी फायरिंग , पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल, भाग रहे अन्य दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा, दो दिन पहले ऑटो में बैठी सवारी से की थी लूट, थाना सदर पुलिस ने की कार्रवाई
➡️हापुड़ – जीशान उर्फ डॉन की संपत्ति होगी कुर्क, पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा, जीशान पर 20000 रुपये का इनाम घोषित, जीशान ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, दहेज की मांग पूरी ने होने पर हत्या की थी, हत्या के बाद से फरार चल रहा जीशान उर्फ डॉन, संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा, गढ़ कोतवाली पुलिस आरोपी की संपत्ति को करेगी कुर्क
➡️रायबरेली- पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग 4 थाना क्षेत्रों में चोरी की थी, शराब की दुकान समेत कई घरों में चोरी, शराब, नगदी, जेवरात,चोरी के उपकरण बरामद, बछरावां थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की
➡️कन्नौज- मेडिकल स्टोर संचालक, मेडिकल छात्र में मारपीट, मामूली बात को लेकर स्टोर संचालक से बहस, बहस के बाद दोनों पक्षों मे होने लगी मारपीट, छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया, छात्रों की भीड़ को देख मेडिकल संचालक फरार, छात्रों ने एक पत्रकार के साथ भी की मारपीट, तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज गेट का मामला
➡️झांसी- चिरगांव में भाई ने भाई की हत्या की, खून से सनी रॉड के साथ गिरफ्तार, रॉड मारकर भाई ने भाई की हत्या की, पुलिस ने आरोपी भाई को किया अरेस्ट,. दोनों में शराब पीते समय हुआ था झगड़ा-पड़ोसी, चिरगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡️ललितपुर- 700 साल पुराने जैन मंदिर में चोरी का मामला, पुलिस ने मंदिर चोरी का किया खुलासा, 7 प्राचीन मूर्तियां, 4 मुकुट,4 छत्र, 4 हजार रुपये बरामद, मंदिर में चोरी करने वाले दोनों चोर हुए गिरफ्तार,, सोने की मूर्तियां समझकर दोनों ने की थी चोरी, बार थाना क्षेत्र चिकलौआ जैन मंदिर का मामला
➡️प्रयागराज- यूपीएसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी पटेल धवल अरेस्ट, STF की प्रयागराज यूनिट ने किया अरेस्ट, अल्लापुर प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त पर कौशांबी के कोखराज थाने में FIR, कोखराज थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी
➡️हरदोई – सगी बहनों के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, किराए पर कमरा लेकर रह रहा युवक, बहराइच के सुजौली का निवासी है युवक, संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर का मामला
यह भी पढ़े
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक
मशरक की खबरें : सड़क का अतिक्रमण सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण
निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ
देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक
राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह


