यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी के आवास पर “नए भारत का नया उत्तर- प्रदेश” के संबंध में बैठक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग लखनऊ पर “नए भारत का नया उत्तर- प्रदेश” के संबंध में बैठक की। श्री योगी ने बैठक में निर्देश दिए ।
➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास एवं छवि निर्माण हेतु नियोजन विभाग के अंतर्गत नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह ने मुलाकात की। इस समूह में कृषि, शिक्षा, सेमी कंडक्टर, एमएसएमई, स्टार्टअप जैसे अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे देश के विषय विशेषज्ञ शामिल थे। इस दौरान समूह ने मुख्यमंत्री योगी को अपने कुछ सुझाव दिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने समूह को संबोधित करते हुए कि समूह की तरफ से प्राप्त सुझाव स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके लिए प्रदेश के सभी विभाग मिलकर तेज़ गति से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक सलाहकार समूह से प्राप्त होने वाले सुझावों का तय समय पर क्रियान्वयन आवश्यक है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” का गठन कर चुकी है, जो जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगी। इस मिशन के तहत जॉब मैपिंग कर विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास, भाषा प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से राज्य में स्वच्छ, टिकाऊ और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण में उत्तर प्रदेश निकट भविष्य में हब बनेगा। बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश में स्थापित हिंदुजा ग्रुप की यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू कर देगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में जहां किसानों को 8-10 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में आज किसानों को 15-16 घंटे बिजली मिल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत 1 लाख सोलर पैनल उपलब्ध करा रही है। सरकार ने नलकूपों के सोलराइजेशन (सौर ऊर्जा से संचालन) को मिशन मोड में लागू किया है। उत्तर प्रदेश निजी पंप सोलराइजेशन में देश में अग्रणी है। इससे किसानों को कम लागत में बिजली उपलब्ध हो रही है और राज्य का विद्युत उत्पादन भी बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन अच्छा है। पिछले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर से 8 हजार मेगावॉट के पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भी उत्तर प्रदेश ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके माध्यम से वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश 22 हजार मेगावॉट का उत्पादन शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश का रोल मॉडल बनेगा और सरकार की नीतियां प्रदेश को हरित ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत आठ वर्ष में प्रदेश के किसानों के हित में बहुत सारे कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 1 दर्जन सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराकर नहरों के माध्यम से 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा प्रदान की गई है। शारदा नहर का पानी पहली बार वाराणसी पहुंचा है। आज बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल के किसान एक वर्ष तीन-तीन फसलों का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मूंग दाल, मूंगफली और मक्का की खरीद के लिए प्रोक्योरमेंट केंद्र बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 1996 से 2017 तक गन्ना किसानों को जितना भुगतान किया गया था, विगत आठ वर्ष में उससे 70 हजार करोड़ ज्यादा यानी 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में हर साल मात्र 500 फैक्ट्रियों का रजिस्ट्रेशन होता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए अभियान चलाया, जिसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने हैं, अब लगभग 4 हजार फैक्ट्रियों का रजिस्ट्रेशन प्रति वर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गो आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं, जिसका प्रदेश के पशु पालकों को लाभ प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लैंड लॉक्ड स्टेट होने बाद भी उत्तर प्रदेश मत्स्य उत्पादन में देश में अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है और उत्तर प्रदेश, देश में सबसे तेज़ी से बढ़ता निवेश हब बन रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य आमजन की आय बढ़ाना, रोजगार के अवसर पैदा करना और प्रदेश के हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है
आर्थिक सलाहकार समूह ने कहा- आईटी टैलेंट मिशन लॉन्च करे उत्तर प्रदेश
बैठक के दौरान नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह ने विगत आठ वर्षों में हुई उत्तर प्रदेश के प्रगति की सराहना की। समूह ने कहा कि निवेश अनुकूल माहौल के कारण आज उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जिसकी अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। समूह ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के अपने खाद्य पदार्थों को ग्लोबल ब्रांड बनाने की आवश्यकता है। इसमें उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। समूह ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश में आईटी टैलेंट मिशन लॉन्च किया जाए। इससे प्रदेश में सॉफ्वेयर निर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा समूह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कृषि, परिवहन, ऊर्जा, सिंचाई, उद्यमिता के साथ ही अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
➡️लखनऊ- राजनाथ सिंह पहुंचे चौक के काली जी मंदिर, मंदिर में नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, ब्रजेश पाठक और मंत्री जयवीर सिंह रहे मौजूद, विवेकानंद गिरी महाराज समेत कई साधु,संत मौजूद, लोकार्पण के मौके पर राजनाथ सिंह ने की घोषणा, मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से सत्संग भवन बनेगा, योगा केंद्र भी पर्यटन विभाग की ओर से बनाया जाएगा, काली जी का मंदिर सांस्कृतिक,आध्यात्मिक है- राजनाथ ।
➡️लखनऊ-जुबली कॉलेज के बगल में अवैध बिल्डिंग का निर्माण, लखनऊ में अवैध बिल्डिंगों का सरगना बब्बू बिल्डर, पांच बिल्डिंगों का अवैध निर्माण करा रहा है बब्बू, बब्बू के खेल में रविनंदन, राजेश जायसवाल शामिल, रविनंदन एलडीए जोन 7 के जोनल अधिकारी, रविनंदन के ही संरक्षण में बन रहीं अवैध इमारतें, बिना नक्शे के बन रहा अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बिना नक्शा पास बिल्डिंग में खोद दिया डबल बेसमेंट, 25 फीट गहरे बेसमेंट से बगल की इमारतों को खतरा
➡️लखनऊ-कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर बोले DGP राजीव कृष्ण, तकनीक का बेहद उन्नत इस्तेमाल हो रहा, करीब 40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, करीब 400 ड्रोन लगे, कई एआई-सक्षम, ‘ANPR कैमरे से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ी जा सकेगी’, रास्ते में करीब 45,000 पुलिस बल तैनात है- राजीव
➡️लखनऊ-ASP का मुस्लिम संवाद कार्यक्रम का आयोजन, सांसद चंद्रशेखर आजाद संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, संवाद के जरिए मुस्लिम वोट बैंक पर चंद्रशेखर की नजर, मुस्लिम कार्यकर्ताओं को पार्टी मजबूत करने के निर्देश, अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन
➡️लखनऊ-कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर बोले DGP राजीव कृष्ण, तकनीक का बेहद उन्नत इस्तेमाल हो रहा- DGP, करीब 40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- DGP, करीब 400 ड्रोन लगे, कई एआई-सक्षम- राजीव कृष्ण, ‘ANPR कैमरे से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ी जा सकेगी’, रास्ते में करीब 45,000 पुलिस बल तैनात है- राजीव
➡️लखनऊ-जुबली कॉलेज के बगल में अवैध बिल्डिंग का निर्माण, लखनऊ में अवैध बिल्डिंगों का सरगना बब्बू बिल्डर, पांच बिल्डिंगों का अवैध निर्माण करा रहा है बब्बू, बब्बू के खेल में रविनंदन, राजेश जायसवाल शामिल, रविनंदन एलडीए जोन 7 के जोनल अधिकारी , रविनंदन के ही संरक्षण में बन रहीं अवैध इमारतें, बिना नक्शे के बन रहा अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बिना नक्शा पास बिल्डिंग में खोद दिया डबल बेसमेंट , 25 फीट गहरे बेसमेंट से बगल की इमारतों को खतरा
➡️ललितपुर-बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त, 24 घण्टे में हुई 319 मिलीमीटर बारिश दर्ज, नालिया चोक होने की वजह से पर जलभराव, प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज कराये बन्द, सिविल लाइन, मेडिकल कॉलेज के हाल बेहाल
➡️बुलंदशहर-जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास/लोकार्पण, डॉ अंतुल तेवतिया ने किया शिलान्यास/लोकार्पण, 48 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण हुआ, जिला पंचायत कैम्पस में कार्यक्रम का आयोजन
➡️अलीगढ़-नगर स्वास्थ्य अधिकारी संग बदसलूकी मामला, मामले में 4 सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त, सुकमा कंपनी से सम्बद्ध थे स्वास्थ्य कर्मचारी, सैलरी कटौती से नाराज कर्मचारियों ने किया था विरोध, थाना सासनी गेट इलाके में किया था विरोध प्रदर्शन
➡️महराजगंज -DIG एस चेनप्पा का जनपद दौरा, थाना श्यामदेउरवा का किया आकस्मिक निरीक्षण, SP और DIG ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, मामले में अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश , इंडो नेपाल बार्डर से सटे थाना ठूठीबारी का निरीक्षण, श्रद्धालुओं, भक्तों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा
➡️मुरादाबाद -घनी आबादी में आवारा कुत्तों को छोड़ा गया, निजी कंपनी के कर्मचारियों ने कुत्तों को छोड़ा, घनी आबादी में आवारा कुत्तों को लाकर छोड़ा, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए होते हैं टेंडर, आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से लोग परेशान, कोतवाली सदर इलाके की घटना
➡️शामली पहुंचे एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर, ADG ने कांवड़ यात्रा की तैयारी का जायजा लिया, कांवड़ यात्रा सकुशल कराना पुलिस की प्राथमिकता, पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश, रूट डायवर्जन पूरी तरह पालन करने के निर्देश, कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं, एडीजी भानु भास्कर ने शहर में पैदल मार्च किया
➡️फतेहपुर -सिर कटा कंकाल मिलने का मामला, पुलिस ने आरोपी दंपति को किया अरेस्ट, पति के कहने पर पत्नी ने प्रेमी बुलाया था, पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की थी, पहचान छुपाने के लिए सिर धड़ से अलग किया, मृतक युवक की बाइक के भी किए थे कई टुकड़े, रिंद नदी किनारे मिला था युवक का सिर कटा कंकाल, बकेवर थाने की पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
➡️फर्रुखाबाद -सिपाही अनिल व राहुल पर रिश्वत का आरोप, 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का लगाया आरोप, पीड़ित ने 25-25 हजार दो बार देने का लगाया आरोप, पुलिस ने दबंग पक्ष को जमीन पर कब्जा कराया, थाना शमशाबाद क्षेत्र के पसियापुर गांव का मामला
➡️बलिया-बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या का मामला, पीड़ित परिजनों से मिले बसपा के प्रदेश अध्यक्ष , पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो- विश्वनाथ पाल, एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की
➡️बुलंदशहर के लाल ने जीता गोल्ड मेडल, अमेरिका में चंद मिनट में 2000 सीढ़ियां चढ़ी, महाराष्ट्र में फायरमैन हैं रविन्द्र कुमार, पुलिस की ओर से अमेरिका में इंटरनेशनल गेम खेला, 400 मीटर की दौड़ में भी जीता ब्रांज मेडल, बुलंदशहर के गांव धतूरी मुकीमपुर पहुंचने पर स्वागत
➡️रायबरेली- गुजरात में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, बंदा बहराइच मार्ग NH 232 पर गंगा पुल क्षतिग्रस्त, लगभग एक किलोमीटर लंबा बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक, 1975 में बनकर तैयार हुआ था गंगा पुल, मरम्मत जारी, लगभग 6 माह तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक, रायबरेली मुख्यालय से 48 किमी दूरी पर स्थित है पुल, सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो के पास का मामला
➡️फर्रुखाबाद – जनपद में धर्मांतरण का मामला आया सामने, हिंदू युवती का धर्मांतरण कराकर किया निकाह, हिंदू संगठनों ने पहुंचकर मौलवी को पकड़ा, आरोपी युवक युवती को लेकर गांव से भागा, थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के जहानपुर गांव का मामला
➡️हापुड़- पुलिस ने दहेज लोभियों पर FIR दर्ज की, दहेज में कार न मिलने पर की थी मारपीट, मारपीट कर महिला को घर से निकाला था, पुलिस ने पति के खिलाफ FIR दर्ज की, ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर FIR दर्ज, थाना देहात पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.
➡️मथुरा -झोलाछाप डॉक्टर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, डॉक्टर ने इलाज के दौरान किया महिला से दुष्कर्म, इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर गई थी महिला, एडमिट कर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम, महिला से दुष्कर्म, क्लीनिक को किया गया सील, झोलाछाप डॉक्टर अनिल के खिलाफ केस दर्ज, फरह थाना क्षेत्र स्थित नगला चंद्रभान का मामला.
➡️अहमदाबाद-भारत समाचार के FAA चेतावनी वाले बड़े खुलासे, पायलट्स एसोसिएशन ने भी उठाए गंभीर सवाल , पायलट्स को दोष देने पर जताई कड़ी आपत्ति, ‘पायलट्स को बिना सबूत दोषी ठहराना गलत’, फ्यूल कंट्रोल स्विच गेट्स में खराबी का जिक्र , FAA ने स्पष्ट कहा था पुराने स्विच को हटाए, नए बेहतर लॉकिंग फीचर वाले स्विच से बदला जाए, लेकिन Air India, DGCA ने नजरअंदाज कर दिया, Boeing ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया, स्विच खराबी विमान हादसे की वजह मानी जा रही, इस खुलासे के बाद ALPA-I सामने आई और कहा, जांच रिपोर्ट लीक, बिना किसी आधिकारिक हस्ताक्षर के, पायलट्स को बिना सबूत दोषी ठहराना गलत, इस पूर्वधारणा को खारिज करते हैं- ALPA-I, FAA की चेतावनी के बावजू सुधार नहीं किए गए थे, बोइंग और एयर इंडिया ने सुधार नहीं किए थे, फ्यूल स्विच को लेकर सुधार नहीं किए गए थे
➡️लखनऊ – मासूम बच्ची की हत्या करने वाली मौसी रुबीना अरेस्ट , शव पर मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा , मौसी 28 जून को बच्ची को पढ़ाने के लिए लाई थी, पढ़ाने के दौरान इतना पीटा की बच्ची की हुई मौत , पिता की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने केस किया था दर्ज
➡️कौशाम्बी – अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला , कब्ज़ाधारियों ने कब्जा हटाते वक्त किया पथराव , राजस्व कर्मियों ने भागकर बचाई जान, पथराव में एक लड़की हुई घायल , लेखपाल पर पत्थर मारने का आरोप, पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया , पथराव के बाद राजस्व टीम वापस लौटी , विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , चरवा थाना की रामदयाल पुर गांव का मामला
➡️लखनऊ- बारिश के चलते एक व्यक्ति नाले में बह गया, नाले का ढक्कन खुला था, बारिश में दिखाई नहीं दिया, बारिश के चलते व्यक्ति देख नहीं पाया फिसल गया, हादसे से कॉलोनी के लोग नाराज हो गए, मंजू टंडन ढाल पर लोगों ने रोड जाम किया, नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया, लाठीचार्ज में बह गए युवक की पत्नी, परिजन घायल , लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हादसा
➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की मूर्ति का अनावरण आज, मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, आज सुबह 11:30 बजे नेशनल पीजी कॉलेज में कार्य़क्रम।
➡️औरैया – दिबियापुर में बन रही मस्जिद को प्रशासन ने किया सील, बिना अनुमति बन रही मस्जिद को प्रशासन ने किया सील, 3600 वर्गफुट में चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, एसडीएम राकेश और सीओ अशोक सिंह मौके पर पहुंचे, लेखपाल की जांच में कमेटी दस्तावेज दिखाने में असफल रही, करीब 10 लोगों से मांगे गए थे अनुमति से जुड़े कागजात, प्रशासन ने सील कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
➡️बहराइच – खेत में खेल रहे मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, 7 कुत्तों ने मिलकर मासूम को बुरी तरह से नोचा, बच्चे की पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन, खैरीघाट के सेमरिया गांव निवासी है मासूम दिलशाद, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना खैरीघाट इलाके के सेमरिया गांव का मामला
➡️सोनभद्र- तेज रफ्तार बाइक सवार ने टेंपो में मारी टक्कर, टेंपो सवार युवती गंभीर रूप से हुई घायल , मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ा, घटना की बाबत थाना प्रभारी को दी गईं सूचना, जुगैल के ग्राम पंचायत गोठानी की घटना.
➡️कन्नौज- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार वैन, हादसे में वैन चालक सहित 2 की मौत, 6 घायल, गुरसहायगंज से सवारियां भरकर कानपुर जा रही थी वैन, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा के पास की घटना.
➡️बरेली- FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा, पेठा मंडी में छापेमारी करने गई थी टीम, टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा, खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील, सुनील की कढ़ाई में गिरने से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, किला क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास स्थित है पेठा मंडी
➡️बुलंदशहर- पुलिस और अंतरराज्यीय लुटेरों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायला किया अरेस्ट, कब्जे से लूट की सोने की चेन, असलहा, कारतूस बरामद, 5 जुलाई को लूट की घटना को दिया था अंजाम, थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंडर पास का मामला.
➡️गोंडा – गोंडा में बकरी चोर भी हुए हाईटेक, कार से होती बकरियों की लिफ्टिंग, कटरा बाजार से सामने आया बकरी चोरी का वीडियो, सफेद चमचमाती कार आकर रूकती है, कार में बैठा एक आदमी नीचे उतरता है, दबे पैरों से आहिस्ते बकरी के पास जाता है, बकरी को गोद में उठाकर उसे कार तक लाता है, कार फर्राटा भरते हुए वहां से चली जाती है , सोशल मीडिया पर चोरी का लाइव वीडियो वायरल, कटरा बाजार के वीरपुर की पूरी घटना
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर तालाब में गिरी, साइकिल सवार को टक्कर मरते हुए तालाब में गिरी कार, तालाब में गिरी कार से लोगों को निकाला गया बाहर, कार में सवार महिला समेत दो लोग घायल, साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, सभी तीनों घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, बछरावां थाना क्षेत्र के खैरहनी के पास की घटना
➡️सहारनपुर -सहारनपुर-फतेहपुर पुलिस ने किया हनीट्रैप का केस दर्ज़, एसएसपी के आदेश पर किया गया हनीट्रैप का केस दर्ज़, थाना फतेहपुर के गांव दतौली मुगल में हनीट्रैप गैंग सक्रिय, आरोपियों ने दतौली मुगल गांव में व्यक्ति को बनाया शिकार, हनीट्रैप गैंग में एक महिला भी हैं शामिल, अज्ञात महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुगल का मामला
➡️फतेहपुर- 50 वर्षीय महिला अपने समधी के साथ हुई फरार , 3 लाख कैश, 15 लाख के जेवर लेकर हुई फरार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, फरार महिला और समधी की तलाश में जुटी पुलिस , फतेहपुर के असोथर क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव का मामला
➡️अम्बेडकरनगर- टांडा शहर में भीषण आग से इलाके में हड़कंप , स्टेशनरी की दुकान में लगी आग से अफरा तफरी , आग की भीषण लपटों को देखकर लोग हैरान , कई लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, टांडा कस्बे के घनी आबादी के बीच लगी है आग , शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका , टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जूपुर की घटना
➡️संभल – साइबर ठग ने अलमारी व्यापारी से ठगे 47 हजार, अलमारी खरीदने के नाम पर खाते भेजे थे रुपये, खाते में ज्यादा रकम पहुंचने की ठग ने कही बात, व्यापारी से रुपये वापस करने पर ठगे 47 हजार, व्यापारी को हुआ शक बैंक स्टेटमेंट किया चेक, बैंक स्टेटमेंट चेक करने के बाद हुई ठगी की जानकारी, पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में दी तहरीर, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बहजोई का मामला
➡️संभल – बीमा रकम हड़पने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी कागजात तैयार कर बीमा के रुपए हड़पता था आरोप, गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से चल रहा था फरार, थाना धनारी क्षेत्र का मामला
यह भी पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग
सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन
दरियापुर में गोलीबारी की घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण
मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने बनाया “हरित परमाणु बम”
पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गो