मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व जिला परिषद सुरेश यादव हत्याकांड के मुख्य वादी उनके सगे भाई विजय यादव एवं उनके सहयोगी की हत्या करने की योजना बना रहे शूटर सहित आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 एमएम के दो पिस्टल के साथ एक दर्जन कारतूस भी जब्त किया है।
वहीं घटना के संबंध में सदर वन डीएसपी दिलीप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एसटीएफ और डी आई ओ की टीम से गुप्त सूचना मिली थी की बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा कोठी भूतही माई स्थान के पास कुछ अपराधी एकत्रित हो कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर वन, टू और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया टीम द्वारा छापेमारी कर दो बाइक पर सवार तीन अपराधी को गिरफ्तार किया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो पिस्टल तीन मैगजीन 12 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।उनके निशानदेही पर इसमें लाइनर की भूमिका निभाने श वाले तीन और लोगो को गिरफ्तार किया गया।
जब पूछताछ की गई तो बताया सभी स्वर्गीय सुरेश यादव हत्या कांड से जुड़े दो लोगो की हत्या करने के लिए सुपारी दिया गया है। पूछताछ के दौरान बताया की यहीं का वह आदमी है जो दुबई में बैठा है। जो तीन लाख रुपये में हत्या करने का सुपारी दिया। शूटर के आने के बाद रियाज उसे हथियार उपलब्ध करवाया था, वहाँ से हथियार लेने के बाद घटना को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे उठा लिया।
यह भी पढ़े
श्रद्धांजलि सभा में प्रो ललन प्रसाद यादव याद किये गये
सोनपुर मेला, 2025 में, एक विशाल ‘सुपर बाजार’ बन गया है
बिहार विधानसभा में कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर?


