सहरसा में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद और आईफोन बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान रोड स्थित अग्रवाल हैंडलूम कपड़े की दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी और महंगा मोबाइल बरामद किया है। क्या था पूरा मामला जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 की रात अग्रवाल हैंडलूम दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
दुकान से बड़ी मात्रा में नकदी और एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल चोरी कर लिया गया था। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था, एसआईटी गठन और जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल सीडीआर और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की। छापेमारी में गिरफ्तारी पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर दो आरोपियों-झपड़ा टोला निवासी बाबुल कुमार और कृष्णा नगर निवासी मिथलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी एक विधि विरुद्ध बालक है, जिसे निरुद्ध किया गया है। बरामदगी पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब 1 लाख 95 हजार रुपये नकद और एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल बरामद किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
जनताबाजार थाना पुलिस ने वांछित एवं कुख्यात अपराधी पुष्कर पाण्डेय को किया गिरफ्तार
प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ में सारण का परचम
कौशल विकास केंद्र में जनता दरबार का आयोजन, विभिन्न मामलों की हुई सुनवाई
एसटीएफ एवं अवतारनगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधी निकेश राय उर्फ पियुष राय को किया गिरफ्तार
बिहार: जिस मां और 3 बच्चों की थी तलाश, नदी में मिली उनकी लाश, दुपट्टे से बंधे थे हाथ
घोड़ासन में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास समेत 5 मामलों में फरार चल रहा था
चोरी के जेवरात के साथ 2 चोर गिरफ्तार:दरभंगा में ग्रामीणों की मदद से कार्रवाई
नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई मौत
ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निर्वासन हमारा काम नहीं

