अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई। पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के चपरासी विनोद कुमार ठाकुर को एक लाख 16 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर ली रिश्वत जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार ठाकुर ने बिक्रमगंज के धनगांईं गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर से जमीन विवाद के निराकरण के लिए एक लाख 16 हजार रुपए रिश्वत ली। जैसे ही उसने रुपये लिए, पहले से तैयार निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया और पूछताछ के बाद अपने साथ पटना ले गई।
एक लाख 60 हजार में हुई थी डील निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी चपरासी ने जमीन विवाद मामले में पीड़ित से कुल एक लाख 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के बाद जाल बिछाया गया और पैसे के लेन-देन के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अब उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। दो-तीन महीने में सातवीं कार्रवाई गौरतलब है कि रोहतास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बीते दो-तीन महीनों के भीतर निगरानी विभाग और सीबीआई की यह सातवीं बड़ी कार्रवाई है, जिससे जिले के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़े
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
क्या अमेरिका ने नेपाल में बगावत का आंदोलन भड़काया था ?