मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो (सीज़न 3) का फिनाले संपन्न

मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो (सीज़न 3) का फिनाले संपन्न

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो सीज़न 3 , का फिनाले तनिष्क बैंक्वेट हॉल बाज़ार समिति में संपन्न हो गया।
मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो सीज़न 3 फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशम चंद्रवंशी उपस्थित थे। अतिथि के तौर पर रिपु राज, प्रो. दिलीप कुमार ,दीपक तिवारी उपस्थित रहे। सभी आगंतुक अतिथियों की शो आयोजक कोमल कुमारी ने बुके,शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शो में जज के तौर पर सुचित्रा सिंह, पायल वर्मा और रेशमी सिद्धिकी मौजूद रही ।

फिनाले में विजेता विकास (जय) शर्मा जहानबाद, फर्स्ट रनर अप विजया, सेकेंड रनर अप आफरीन और थर्ड रनर अप इश्चिका बुधिया रही। सभी विजेताओं को सटिफिर्केट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजनबी आकाश और प्रिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फोटोग्राफी पार्टनर पंकज,रूद्रा एंड टीम, ज्वैलरी पार्टनर अंजुला जी (हाउसऑफ वेदिका) , ड्रेस पार्टनर अन्नू जी ( ब्राइडल जोन) आयोजन टीम में शामिल हेमंत, ज्योति, सुरभि,निकिता, अनन्नया और शिव आदित्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ग्रुमर अमन आयुष्मान रहे।

 

शो की आयोजक कोमल कुमारी ने बताया, मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो प्रदेशभर के प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट्स को एक मंच पर लाने और उन्हें अपने कला कौशल का प्रदर्शन करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा। इस शो का उद्देश्य मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी कला, तकनीक और शैली को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर देना है, साथ ही उन्हें पेशेवर स्तर पर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कंटेस्ट शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उद्योग के सर्वश्रेष्ठ मेकअप एक्सपर्ट्स, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स और ग्रूमिंग स्पेशलिस्ट्स द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें

सिधवलिया की खबरें : बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा

प्रमुख खबरें :  इसरो रचेगा इतिहास, आज अंतरिक्ष में करेगा डॉकिंग का प्रयोग; इन देशों में हो जाएगा शामिल

जंगल के अंदर बनाए गए गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद, नक्सली रच रहे थे बड़ी साजिश

कामयाबी – लक्जरी कार से 193 किलो गांजा बरामद, ड्राइवर फरार

बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल

क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?

ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!