सोशल मीडिया पर खुद को बालू माफिया बताने वाला शख्स गिरफ्तार
सारण पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, होगी बड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के बनियापुर थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग एवं विशेष छापामारी हेतु क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान पुलिस टीम को बनियापुर पुल के पास एक व्यक्ति को एक बड़े वाहन से उतरकर संदेहात्मक स्थिति में पैगम्बरपुर की ओर जाते दिखा। संदेहात्मक स्थिति में देखते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तब तक उक्त व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक बात नहीं बताया गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत् तलासी ली गयी तो तलासी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति स्वयं को बालू माफिया बताकर वीडियो एवं रील फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था। उसके सभी सोशल मीडिया लिंक की जांच की जा रही है। अवैध बालू के कारोबार में लिप्त सभी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-494/25, दिनांक-16.11.2025, धारा-25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. संजीत कुमार, पिता रामबाबु यादव, सा०-मुस्लिमपुर, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. मोबाइल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
इंदौर (ग्रामीण) डीआईजी मनोज कुमार सिंह का एकमा में हुआ भव्य स्वागत
जयशंकर प्रसाद: सौंदर्य, स्वप्न और मनुष्य का अक्षय स्वर
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़


