पटना में हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार:केशव पैलेस में छिपा था आरोपी
लाइसेंस के साथ की गई थी टेंपरिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजरा पिलर नंबर 20 के पास स्थित केशव पैलेस के फ्लैट नंबर 101 E से एक संदिग्ध हथियार के साथ पकड़ा गया है। संदिग्ध का नाम दिलीप कुमार (38) है। वह औरंगाबाद, थाना पौथू, लट्टा का रहने वाला है। पटना में किराए के फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था।
कारतूस और पिस्टल बरामद पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ हो रही है। इसके पास से 1 पिस्टल, 16 राउंड कारतूस, 1 मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने हथियार के बारे में बताया कि उतर प्रदेश से निर्गत है। आरोपी ने एक लाइसेंस भी दिखाया, जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो फर्जी पाया गया।
उन्होंने बताया कि दबंगई के उद्देश्य से इसने हथियार अपने पास रखा था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। खरीद-बिक्री और स्रोत के बारे में लगाया जा रहा है पता सिटी SP ने बताया कि, हथियार कहां से खरीदे थे, कितने में खरीदे थे, इसके पीछे की वजह क्या था, लाइसेंस कहां से बनाए थे, इसमें और कितने लोगों की संलिप्तता थी, इन सभी की छानबीन हो रही है। पकड़े गए संदिग्ध के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, अभी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
यह भी पढ़े
झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले पर सारण पुलिस की कार्रवाई, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित
सिधवलिया की खबरें : पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल


