पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
घात लगाकर बैठे थे अपराधी
आपसी रंजिश में मर्डर होने की आशंका
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित दीवान मोहल्ला सोमवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।यह घटना दीवान मोहल्ले में हुई, जब 50 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद किसी निजी काम से बाहर निकले थे। घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और नजदीक से कई गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद वे वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े।
हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न प्रसाद को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एनएमसीएच) ले जाया गया। हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को सील कर साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का मामला मान रही है। परिवार वालों और स्थानीय लोगों से पूछताछ पुलिस परिवार वालों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से मोहल्ले मेंअसामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे आए दिन छिटपुट झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं और लोगों में भय का माहौल है।मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उन्होंने हत्या के पीछे पुराने विवादों का संदेह व्यक्त किया है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी तथा कड़ी सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल अवस्था में इलाज के दौरान पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी मौत हो गई।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर
सिधवलिया की खबरें : नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का किया गया आयोजन


