मांझी की खबरें –  मजार पर सलाना जलसा धूमधाम से मनाया गया

मांझी की खबरें –  मजार पर सलाना जलसा धूमधाम से मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)

सारण जिले के मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित पीरे तरीकत बाबूजान खां संजर के मजार पर रविवार की शाम सलाना जलसा धूमधाम से मनाया गया। उसके पहले संजर के मजार पर चादरपोशी की गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं रात में उर्से संजरी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें अपनी तकरीर पढ़ते हुए हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना मुफ्ती सुल्तान रजा ने कहा कि इस्लाम मोहब्बत के साथ टूटे हुए दिलों को जोड़ता है। यह कभी नफरत व उन्माद फैलाने की सीख नही देता।

जिसके अंदर इंसानियत है समझो उसके अंदर इस्लाम जिंदा है। अगर आपसे कोई नफरत या बुरा बर्ताव करे तो भी उसके साथ मोहब्बत से पेश आओ। आखिर में वह आपका मुरीद बन जाएगा। जो इन बातों पर गौर करता है वह दुनिया में मशहूर हो जाता है। वह किसी भी धर्म व मजहब से ऊपर उठ जाता है। उसी के मजार पर मेले लगते हैं। हिंदुस्तान के गंगा-जमुनी तहजीब की पूरी दुनिया कायल है।

इसे हर हाल में कायम रखें। इस दौरान मौलाना नेसार मिस्वाही, मौलाना जसमुद्दीन, मौलाना शमशाद अली, रहमतुल्लाह साहब, सलीम नबीना, अनवर देहलवी, फजलेहक छपरवी आदि ने भी कौमी एकता के नाम एक से बढ़कर एक तकरीर, नात, शेर आदि पेश किए। इसके पूर्व संजर साहब के पुत्र मन्नान खां व आफताब खां ने सभी मौलाना व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चों ने उर्स में झूले आदि का आनंद उठाया।

 

अखण्ड अष्टयाम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार)

सारण जिले के माँझी के दुर्गापुर निवासी एवम किसान दंपत्ति उद्धव सिंह एवम प्रभा देवी की शादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में उनके आवासीय परिसर में उनके पुत्रों द्वारा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया। रविवार को शुरू अखण्ड अष्टयाम का समापन सोमवार को हुआ। ततपश्चात गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में विवाह में होने वाली तमाम रस्मअदायगी जयमाला तथा अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी की गई।

मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों तथा रिश्तेदारों ने दम्पत्ति को अपना आशीर्वाद दिया। मौके पर आयोजित प्रीतिभोज में लोगों ने छक कर भोज का भी लुत्फ उठाया। दम्पत्ति के पुत्र भीम सिंह ने बताया कि उनके चारों पुत्रों के अलावा पुत्रवधु तथा नाती पोते भी समारोह में बढ़ चढ़कर आगंतुकों की आवभगत में लगे रहे।

उक्त मौके पर आयोजित अखण्ड अष्टयाम के समापन पर गायक वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा ने भजन सोहर चैता तथा विवाह गीत गाकर भरपूर वाहवाही लूटी। गायकों को रुपयों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। परिजनों ने बताया कि किसान दम्पत्ति के एक दूसरे के बीच 50 वर्षों तक चला आ रहा प्यार गांव ज्वार के अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बना हुआ है। उनका सुखद दाम्पत्य जीवन आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

यह भी पढे़

भाकपा-माले ने गहिलापुर में किया जनसंवाद

बिजली आपूर्ति संबंधित समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया

नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा

बड़हरिया के लाल रॉबिन ठेठ भोजपुरी में कमेंट्री कर मचा रहे हैं तहलका

Leave a Reply

error: Content is protected !!