शैलेन्द्र की पुण्यतिथि पर रिलीज फ़िल्म ‘ दुल्हनिया नाच नचाये ‘ में धूम मचा रहे हैं मनोज भावुक के लिखे गीत

शैलेन्द्र की पुण्यतिथि पर रिलीज फ़िल्म ‘ दुल्हनिया नाच नचाये ‘ में धूम मचा रहे हैं मनोज भावुक के लिखे गीत

मनोज भावुक मूलरुप से सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में कौसड़ गांव के रहने वाले है

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

14 दिसम्बर को गीतकार शैलेन्द्र की पुण्यतिथि है। भोजपुरी की पहली फ़िल्म ‘ गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो ‘ के सारे गीत शैलेन्द्र ने लिखा है। तब, इस फिल्म के गीत रेडियो पर और रिकॉर्ड पर ऐसे गूँजे कि यह फिल्म सिनेमाहाल में कई महीने तक चलती रही। लोग सिनेमाघर तक बैलगाड़ी से, पैदल गये, लेकिन फिल्म देखी जरूर।

शैलेंद्र के लिखे इस फिल्म के गीत, जैसे- ‘सोनवा के पिंजरा में बंद भइल हाय राम’, ‘काहें बाँसुरिया बजवलs’, ‘लुक छिप बदरा में चमके जइसे चनवा’, ‘अब त लागल मोरा सोरहवा साल, लोगवा नजर लगावेला’, सब के सब लोकप्रिय हुए और इसमें आप जीवन-दर्शन से लेकर अठखेली और लड़कपन भी देख सकते हैं। भोजपुरी फिल्म के गीतों ने लोगों को भोजपुरी सिनेमा से ही दूर कर दिया है। ऐसे में गीतकार मनोज भावुक एक उम्मीद की किरण बन कर आये हैं।

भोजपुरी सिनेमा पर 13 दिसम्बर की शाम 5.30 बजे और 14 दिसम्बर की सुबह 9.30 बजे फिल्म ‘दुल्हनिया नाच नचावे’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ। इस फ़िल्म में मनोज भावुक के गीतों ने लोगों का मन मोह लिया है। फिल्म का टाइटल गीत ‘ दुल्हिनिया नाच नचावे’ लोगों के जुबान पर है। ‘ बेटी खातिर कवन घर आपन ‘ इतना मार्मिक है कि लोगों की आँखे भर जाती हैं। ‘हम जेठानी, तू देवरानी’ और ‘ बनल रहे सुहाग’ जैसे पारिवारिक मूल्य वाले गीत भी अच्छे बने हैं।


दरअसल गीतकार मनोज भावुक और संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी जब भी साथ आती है, कमाल ही करती है।
बात चाहे, फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के गीत “तोर बउरहवा रे माई” की हो या हाल में रिलीज फिल्म ‘ आपन कहाये वाला के बा ‘ के सभी गीतों की, इस जोड़ी ने इतिहास रचा है।

मनोज भावुक सिर्फ गीतकार ही नहीं, बल्कि टेलीविजन पत्रकार, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, संपादक और जाने-माने शायर भी हैं। भोजपुरी सिनेमा पर लिखी उनकी पुस्तक ‘ भोजपुरी सिनेमा के संसार ‘ उन्हें इस सिनेमा का इनसाइक्लोपीडिया कहा जाने का हक़ देती है। उन्हें फ़िल्मफेयर, फ़ेमिना, दिल्ली प्रेस, भारतीय भाषा सम्मान एवं अनेक अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है।

जहां तक फिल्म की बात है तो फिल्म ‘ दुल्हिनिया नाच नचावे’ एक क्लासिक भोजपुरी फैमिली फिल्म है। कहानी सीधी-सादी बहू ( शुभी शर्मा ) पर ससुराल वालों के जुल्म से शुरू होती है। बाद में सबको नाच नचाने व सबक सिखाने वाली तेज-तर्रार बहू ( स्मृति सिन्हा ) की एंट्री होती है। स्मृति सिन्हा और शुभी शर्मा ने शानदार अभिनय किया है, वहीं अंशुमान सिंह, शिवम तिवारी, कंचन मिश्रा, रामसुजान सिंह, प्रकाश जैस और रिंकू भारती आदि ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। फिल्म में प्रीति मौर्या का विशेष अतिथि रोल भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म के लेखक, निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। सिनेमैटोग्राफी देवेंद्र तिवारी, एडिटिंग दिनेश प्रजापति, एक्शन हीरा यादव और डांस कोरियोग्राफी विवेक थापा द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!