मनोज ओझा, अश्वनी शर्मा की फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ को फ़िल्मी हस्तियों ने की सरहाना, 15 मार्च शाम 6 बजे होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मनोज ओझा, अश्वनी शर्मा की फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ को फ़िल्मी हस्तियों ने की सरहाना, 15 मार्च शाम 6 बजे होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन फ़िल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा निर्देशित और फ़िल्म निर्माता अश्वनी शर्मा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ का ट्रेलर इम्पा में फ़िल्म के सितारों के बीच लांच किया गया। साथ ही इस फ़िल्म का प्रीव्यू भी रखा गया, जिसमें फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, नायक, नायिका सहित कई दिग्गज फिल्मी हस्तियां शामिल हुए। प्रीव्यू में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के विशिष्ठ लोग आए थे। पूरी फिल्म देखने के बाद सभी ने मुक्तकंठ से फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक की तारीफ किया, साथ ही साथ पूरी फिल्म को मनोरंजन से भरपूर कहा। रिव्यू बताते हुए सभी ने कहा कि ‘अब तक रिलीज हुई भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग यह फ़िल्म बनाई गई है, जोकि फुल इंटरटेनिंग है। यह फ़िल्म संयुक्त परिवार को एक सूत्र में बाँधने का काम करेगी।’

गौरतलब है कि फ़िल्म मेकर व निर्देशक मनोज ओझा जब भी कोई फ़िल्म का निर्देशन व निर्माण करते हैं तो वह सुपरहिट होने के साथ ही इतिहास रच देती है। सुपर हिट भोजपुरी फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कँगना’ की भारी सफलता के बाद मनोज ओझा के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 मार्च को शाम 6 बजे ‘जी बाइस्कोप’ टीवी चैनल पर होगा। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में स्टार एक्ट्रेस श्रुति राव, सिनेस्टार आदित्य ओझा, मनोज टाईगर और प्रकाश हैं। उनकी चौकड़ी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। यह फ़िल्म आडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

ट्रेलर का लिंकः https://www.youtube.com/watch?v=9BIB-Nwr2Ps

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है, जोकि मनोरंजन से भरपूर है। अठरंगी दुल्हनिया के रोल में श्रुति राव ने गजब का कारनामा दिखा रही हैं, जो मस्ती और धमाल से भरपूर है। फ़िल्म का संगीत भी मधुर और कर्णप्रिय है, जिसे सुनकर व देखकर लोग तारीफ के पुल बाँध रहे हैं। फ़िल्म निर्देशक मनोज ओझा ने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग किया है। फ़िल्म प्रोड्यूसर अश्वनी शर्मा ने हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक फ़िल्म का निर्माण किया है। डीओपी फ़िरोज़ खान ने फ़िल्म का फिल्मांकन बहुत शानदार किया है।

अश्वनी शर्मा प्रस्तुत जीएमए फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म का कुशल निर्देशन जाने माने निर्देशक मनोज ओझा ने किया है। संवाद मनोज ओझा ने लिखा है, जबकि कथा व पटकथा ज्ञानेश श्रीवास्तव व सभा वर्मा ने लिखा है। फ़िल्म के स्टारकास्ट श्रुति राव, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, मीनू शर्मा, भावना सिंह, कविता राज, शबनम खान, रिंकू यादव, शकीला अब्दुल माजिद, बेबी चाहत, अंकुश कहार, आरती निगम हैं। डीओपी फ़िरोज़ खान, संगीतकर अमन श्लोक, गीतकार शेखर मधुर, संपादक गोविंद दूबे, डांस मास्टर प्रसून यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। डीआई गजानंद, वीएफएक्स सुमित ओझा ने किया है। पोस्ट प्रोडक्शन द एस5 स्टूडियो में किया गया है। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कंपनी ने किया है।

यह भी पढ़े

अपनापन का सीख देता होली – डा कृष्ण

सिधवलिया की खबरें : जनप्रतिनिधियों के द्वारा  होली मिलन समारोह  आयोजित

भेल्दी: करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

बीडीओ ने सरकारी विद्यालयों का किया निरीक्षण, एमडीएम खाने को चखा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!