मंडल दिवस समारोह में किया गया, कई बातों पर चर्चा

मंडल दिवस समारोह में किया गया,कई बातों पर चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

व्यापार मंडल कालोनी सिवान स्थित राधेश्याम शर्मा के आवास पर मंडल दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रो. विरेन्द्र प्रसाद यादव ने किया और मंच का संचालन राधेश्याम शर्मा तथा कार्यक्रम को शुरू नगर परिषद् पूर्व अध्यक्षा कृष्णा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

कांग्रेस के वरीय युवा नेता सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बी.पी. मंडल की सिफारिशें वी.पी. सिंह की सरकार ने 07-08-1990 को लागू की लेकिन मंडल आयोग के 40 सिफारिशों में मात्र एक ही सिफारिश ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27% ही लागू किया गया। राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार सभी संस्थाओं और संस्थानों का निजीकरण कर रही है जब सभी संस्थाएं निजी ही हो जाएंगी तो आरक्षण का महत्व ही नहीं रह जाएगा।

कामता मांझी जी ने कहा कि जिस देश ने ईवीएम का इजाद किया उसने भी ईवीएम को बंद कर वैलेट पेपर वोट करवा रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी 2013में सुब्रमण्यम स्वामी के याचिका के आदेश में ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए इसपर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में रोक लगाते हुए वैलेट पेपर से वोट कराने की बात कही थी। ई. सुग्रीव शर्मा ने कहा कि सबसे पहले हमें मंडल आयोग और उनकी सिफारिशों को जानना होगा और लोगों को इसके बारे में बताना होगा, ताकि सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी हो सके।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सोनी ने कहा कि हमें वी.पी. के विचारों को बहुजनों के बीच प्रचारित एवं प्रसारित करते रहना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रोफेसर विरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह मंडल दिवस समारोह सिवान में मनाया जाना अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम है। हमें इनके आदर्शों पर चलकर अपने हक अधिकार की लड़ाई को आगे ले जा सकते हैं।

मंच संचालन करते हुए राधेश्याम शर्मा ने सर्वसम्मति से यह घोषणा किया कि पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए ‘पिछड़ा वर्ग विकास परिषद्’ नाम के संगठन की नींव रखी आज रखी जा रही है जो जिला से राज्य होते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करवाने एवं लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने और केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय में भी जजों की नियुक्ति में पिछड़े वर्ग के आरक्षण लागू करवाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।

सभा का समापन करते हुए शिक्षक अशोक कु. प्रसाद ने कहा कि बी.पी. मंडल ने पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दिलवाकर आजाद भारत में संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम किया। जिसकी जितनी जनसंख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते सभा समापन की घोषणा किया।

इस मंडल दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्ति में डा. दिनेश कुमार मौर्य, कैसर अब्बास, बाल्मिकी शर्मा, विजय कु. सोनी, गौतम राम, अनील पासवान, दिनेश शर्मा, सबीर अहमद, एमामुल हक अंसारी, डा. सुनील कुमार यादव, अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा, महेश राम आदि ने अपना अपने- अपने साझा करते हुए सभा को संबोधित किया। इस समारोह में क ई दर्जन बुद्धिजीवियों ने शामिल होकर सभा को सफल बनाया।

यह भी पढ़े

 ट्रक और डस्टर कार में टक्कर, डस्टर कार क्षतिग्रस्त

12 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ

जिंदगी को ऊर्जस्वित कर गए शिवमंगल सिंह ‘ सुमन’

जिंदगी को ऊर्जस्वित कर गए शिवमंगल सिंह ‘ सुमन’

Leave a Reply

error: Content is protected !!