बाढ़ से बचाव को लेकर हुआ माॅकड्रिल

बाढ़ से बचाव को लेकर हुआ माॅकड्रिल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी (यूपी):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

बाढ़ से बचाव को लेकर ग्राम सनांवा के विद्यालय में तथा सरयू नदी तट कहारन पुरवा,एंव अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह के नेतृत्व में मार्कडिल हुई है।

बाढ आने पर लोगों को राहत सामग्री पंहुचाने बाढ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने सरयू नदी में डूब रहे ब्यक्ति को गोता खोरों एस डी आर एफ की टीम द्वारा बचानें तथा स्टेचर पर लाद कर एम्बुलेंस तक पंहुचाने फर्स्टेट में उल्टा लिटा कर पानी निकालने,ओ पी डी,मे उपचार का सजीव प्रसारण उपस्थित जनसमूह को पूर्वाभ्यास कराया गया।

 

बाढ के दौरान रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने पर एस डी एम प्रीति सिंह ने वायरलेस से कन्ट्रोल रूम वंहा से थाना टिकैत नगर पुलिस को वायरलेस पर मैसेज थाना टिकैत नगर पुलिस ने फायर ब्रिगेड सिरौलीगौसपुर से अग्नि शमन वाहन को बुलवाकर आग बुझाने का पूर्वाभ्यास के साथ साथ अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर लोक निर्माण विभाग की सडक बांध पर कट रही थी।आवागमन बाधित न हो को लेकर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता व अवर अभियंता एम एल गुप्ता,बाढ खंण्ड के सहायक अभियन्ता व राहुल अवर अभियंता ने सडक और बांध की कटान में पहले मिटटी की भराई कराई तत्पश्चात रोडा गिटटी डलवा कर मार्ग चालू करने का पूर्वाभ्यास कराया।

 

एस डी एम प्रीति सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाढ के समय भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। अपनें बच्चों पर नजर रखें नदी के तट पर न जाएं।
एस डी एम ने खंण्ड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक, सचिव राजेश कुमार रावत, अरविंद कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह कल्लू से कहा कि गांव के इंडिया मार्का टू हैण्ड पम्प,सही अच्छा पानी दें सही करवा ले कुछ स्थानों पर हैंण्ड पम्प साफ सुथरा जल दें के लिए हैंण्ड पम्प ऊंचा करवा दें।बाढ के समय बच्चों की शिक्षा बाधित न हो बांध पर शिक्षण हेतु ब्यवस्था,बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा को बाढ के आंगन बाड़ी केन्द्र भी बांध या ऊंचाई वाले स्थानों पर केंद्र संचालित करवाने की बात कही है।

 

पुलिस उपाधीक्षक हैदरगढ सुधीर कुमार सिंह, भूपेन्द्र विक्रम सिंह तहसीलदार नवाबगंज, दिनेश पान्डेय नायब तहसीलदार सिरौलीगौसपुर प्रभारी निरीक्षक दरिया बाद मनोज कुमार सोनकर, अभिषेक कुमार नायब तहसीलदार नवाबगंज आदि ने अपने उदबोधन में बाढ के समय हम सभी का कर्तब्य है कि पीड़ित परिवारों की सेवा करें।सी एच सी सिरौलीगौसपुर के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर देव प्रताप सिंह, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ गयाप्रसाद ने भी बाढ पीड़ितों को स्वास्थ्य विभाग की जानकारी दी।पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं के वैक्सीन आदि उपचार की जानकारी दी है विद्युत उप खंण्ड अधिकारी राजवीर सिंह ने बाढ के दौरान विजली ब्यवस्था पर प्रकाश डाला।इस मौके पर स्वतंत्र सिंह, सोनू सिंह,मुनीष सिंह,रामेन्द्र कुमार वर्मा, सुधीर सिंह, अकबाल सिंह राजेंद्र कुमार,राम अभिलाष हरिनाम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

नगरा की समीना नाज बनीं भवन निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद

भारत विकास परिषद् देश रत्न शाखा के कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों को ले किया गया विचार-विमर्श

सिधवलिया की खबरें : वाहन जांच के दौरान  दो बाइक , एक धारदार चाकू एवं एक फाइटर के साथ एक गिरफ्तार 

बिहार की नई पीढ़ी को एआई कौशल से लैस करेगा मगध विश्वविद्यालय : प्रो शाही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!