यूपी में शहीद के भाई को भी मिल सकेगी नौकरी 

यूपी में शहीद के भाई को भी मिल सकेगी नौकरी

गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा; 50 लाख किसानों को झटका; योगी कैबिनेट में 10 प्रस्ताव मंजूर

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

यूपी की मूल निवासी शहीद सैनिकों के आश्रित भाई भी अनुकंपा नियुक्ति का पात्र होंगे। यह प्रस्ताव योगी कैबिनेट में बाई सर्कुलेशन में पास किया गया।
वहीं, योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में कोई वृद्धि नहीं की है। वर्तमान वित्तीय वर्ष का एसएपी भी 370 रुपए प्रति क्विंटल ही रहेगा। इससे प्रदेश के 50 लाख गन्ना किसानों को झटका लगा है।

उत्तर प्रदेश में गन्ने का एसएपी 2021-22 में 350 रुपए प्रति क्विंटल, 2022-23 में 350 रुपए प्रति क्विंटल, 2023-24 में 370 रुपए प्रति क्विंटल था। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का एसएपी 370 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। एसएपी में कोई वृद्धि नहीं की गई है। योगी कैबिनेट ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण सहित दस प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी है।

सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में संशोधन से अब यूपी के मूल निवासी शहीद सैनिक के आश्रित भाई को भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि यूपी में कई ऐसे मामले हैं जहां पर शहीद सैनिक विवाहित नहीं हैं और उनके छोटे या बड़े भाई शहीद पर ही आश्रित थे। कई मामले ऐसे भी हैं, जहां शहीद सैनिक की पत्नी अनुकंपा नियुक्ति के योग्य नहीं है। वहीं कुछ मामले ऐसे भी हैं, जहां शहीद सैनिक की विधवा पत्नी ने शहीद के छोटे भाई से ही विवाह किया है। इस तरह की स्थिति में छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिलाने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है।

इन प्रस्तावों को मंजूरी मिली

• अयोध्या में 14 कोसी परक्रिमा मार्ग के चैनेज 0.00 से चैनेज 25.393 के बीच 23.943 किलोमीटर में लक्ष्मण पथ को शामिल करते हुए 30.643 किलोमीटर लंबे मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा।

• आजमगढ़ जिले में महुला गढ़वल बंधा पर हाजीपुर खडेलिया-गोला बाजार मार्ग घाघरा नदी पर ब्रिज, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग और सुरक्षात्मक के एस्टीमेट को भी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गई।
• वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तकत मार्ग के चैनेज 0.000 से 7.212 तक 4 लेन एवं चैनेज 7.212 से 9.512 तक 6 लेन सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

• अयोध्या में मया टांडा मार्ग (राज्य राजमार्ग संख्या – 30-ए) में 1 से 14 किलोमीटर लंबाई तक 4 लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी दी गई।
• उत्तर प्रदेश प्रमुख जला मार्ग विकास प्रोग्राम के तहत एशियन विकास बैंक के ऋण से निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।

 

शाहजहांपुर सेशन कोर्ट के लिए मिलेगी अतिरिक्त भूमि

शाहजहांपुर के जिला न्यायालय के विस्तार के लिए न्यायालय परिसर से सटी पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन की 5430 वर्गमीटर भूमि को न्यायालय को समान मूल्य की भूमि उपलब्ध कराने के बदले निशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी पारित किया है।

 

अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था बनाया

अयोध्या में धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से जन सुविधाओं, पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नियुक्त करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा ने कुरूक्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की रणनीति को दिया अंतिम रूप

रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे

छपरा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती

गुरु ही पूरे जगत में जीवन के रहस्यों से पर्दा हटाकर हमें सत्य का दर्शन करते हैं : लक्ष्मण पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!