मशाल: प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

मशाल: प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ज्ञान व प्रतिभाओं की अमर जन्मस्थली जीरादेई प्रखंड स्थित धज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथूई गढ़ के प्रांगण में सोमवार को उत्सवी माहौल में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल-2025 प्रतियोगिता का भव्य आगाज बीईओ धीरेंद्र कुमार ओझा व लोजपा के राज्य महासचिव विनोद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मंच का संचालन शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने किया। संबंधित प्रतियोगिता में प्रखण्ड के सभी 16 संकुलाधीन मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 400 चयनित प्रतिभाओं ने प्रतिभाग कर अपनी निरंतर प्रयास, कठिन संघर्ष व करिश्माई जज्बा का अद्भुत व अद्वितीय प्रतिभा का तंबू गाड़ दिया ।

 

मौके पर अंडर-14 व अंडर- 16 प्रतिभागियों के बीच एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। लोजपा महासचिव विनोद तिवारी ने बताया कि बिहार में खेल संस्कृति को विकसित करने में मशाल दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज पहल है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का यह न तो सिर्फ सर्वश्रेष्ठ विजन है बल्कि एक प्रभावी मिशन भी है।

 

वहीं बीईओ धीरेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए वरदान है। अतः बच्चों को खेलकूद में निश्चित रूप से अभिरुचि लेनी चाहिए। वहीं शिक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक इवेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

साथ ही, चयनित प्रतिभाओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेंगा। अनिरुद्ध कुमार व हरिकांत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक अनिरुद्ध कुमार, हरिकांत कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, रिपू सुदन सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार यादव, राजीव कुमार, आफताब आलम अंसारी, अमर कुमार, कुमारी बेबी, बबीता सिंह, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार दुबे, मुकुल प्रसाद, रमेश यादव, रहमत अली, आशुतोष कुमार आदि जुटे रहे।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें :  मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

मशरक में प्रखण्ड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स सम्पन्न

विवाहिता की हत्‍या मामले में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

टीबी उन्मूलन: टीबी से जंग में अब जन-जन बनेगा योद्धा, निगरानी से लेकर पोषण तक हर कदम मजबूत

पटना  पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:दो रायफल, बम, बारूद और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

रघुनाथपुर विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया सड़क बनने के साथ ही टूटने और धंसने लगा टारी – फुलवरिया पक्की सड़क

Leave a Reply

error: Content is protected !!