मशाल : संकुल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न

मशाल : संकुल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता खेलों का महाकुंभ मशाल – 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड के विभिन्न संकुलों पर संचालित होने वाली तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के निर्देश पर पचरूखी प्रखंडाधीन खेलों में अभिरुचि रखने वाले सभी मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रतियोगिता जारी है।

 

इसके तहत मध्य विद्यालयों (अंडर -14) के बच्चों के बीच एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों (अंडर -16) के बच्चों के बीच इन खेलों के अलावे वॉलीबॉल खेल का भी आयोजन की किया गया। इसी दौरान प्रखंड के मध्य विद्यालय सरौंती में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

खेल के इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में दीपू कुमारी, 600 मीटर दौड़ में रिया कुमारी, रागिनी कुमारी थ्रो बॉल में , कृतिका एवं मंजेश की टीम कबडी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि संकुल स्तर पर जो भी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा, उसे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक संजय कुमार सिंह, राहुल कुमार एवं अभिषेक कुमार आदि जुटे रहे।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर की जनसभा : लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दे

सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

कई मामलों में वांछित मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग

एटीएम कार्ड बदलकर 1.35 लाख की शॉपिंग, 2 गिरफ्तार

हथियार, कारतूस व नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

देशी कार्बाइन और कारतूस की होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!