कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में मशरक इंस्पेक्टर निलंबित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के तरैया थाना में दर्ज कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में अंचल पुलिस इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आवेदक कृष्णा सिंह द्वारा तरैया थाना कांड सं0-32/25 एवं 42/25 में अंचल पुलिस इंस्पेक्टर मशरक के विरूद्ध अनुसंधान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया।
उक्त आरोप की जाँच मशरक डीएसपी अमरनाथ से करायी गयी। जांचोपरान्त पद का दुरूपयोग कर कर मनमाने ढंग से पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करना पाया गया। तत्पश्चात एसपी (ग्रामीण) द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की अनुशंसा डीआईजी सारण से की गयी।
प्राप्त अनुशंसा के आधार पर डीआईजी के द्वारा पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है। वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।
यह भी पढ़े
बैंक परिसर से ठग ने पैसा गिनने के दौरान उड़ाए ₹25,500 रुपये
श्रीरुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
जिलाधिकारी ने आयुष्मान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिसवन की खबरें : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित