मशरक की खबरें : लाइन होटल पर खड़ी 12 चक्का ट्रक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में लाइन होटल पर खड़ी 12 चक्का ट्रक JH02AH5007 चोरी हो जाने का मामला सामने आया। ट्रक मालिक ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं ट्रक मालिक तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी मुकेश कुमार राय पिता राजेंद्र राय ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें बताया कि 20 अक्टूबर की रात्री 8 बजे के करीब अपना बारह चक्का खाली ट्रक को हनुमानगंज लाइन होटल के सामने पक्की सड़क के किनारे खड़ा करके और लाॅक अपने घर जैथर खाना खाने के लिए चला गया और मेरा ड्राइवर विकास कुमार यादव पिता सुरेश राय, ग्राम हनुमानगंज भी अपने घर चला गया।
रात्री में करीब 9 बजे के आस पास में घर से खाना खा करके और लाइन होटल के सामने खटिया पर आ करके सो गया। 21 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजे सो कर उठा तो देखा कि लगाये गये जगह पर मेरा ट्रक नहीं है। काफी खोजबीन की पर पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बंद मकान में ताला तोड़ ढ़ाई लाख की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बंद मकान का ताला तोड़ ज्वेलरी समेत नगदी चोरी कर ली गई। मौके पर पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित हसापीर गांव निवासी गुड़िया देवी पति विकास कुमार दास ने बताया कि उसके परिवार के सभी सदस्य रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। वह अपने मकान में ताला बंद कर अपने मायके गई थी।
मंगलवार की सुबह गांव से फोन आया कि मकान में चोरी की गयी हैं। जब वह वहां पहुंची तो देखा कि मकान का ताला तोड़ चोरी कर ली गई है। महिला ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के कमरें से ढ़ाई लाख रुपए की ज्वेलरी और 10 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली है।
वहीं महिला के घर से चोरी के दौरान चोरों के द्वारा पेटी चवर में फेका पाया गया। महिला ने बताया कि जब वह थाना पहुंची तों ओडी अधिकारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया। महिला ने वरीय अधिकारियों से फोन पर शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
मद्य निषेध के अनुपालन को डीएम और वरीय एसपी के नेतृत्व में गहन छापेमारी
जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही भाजपा- प्रशांत किशोर
मेरा सौभाग्य कि नौसेना के साथ दीवाली मना रहा-पीएम
चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से दिये जाने वाले अनुमति पत्र को टिकट क्यों कहते हैं?
कभी ऐसे नेता भी बिहार में हुआ करते थे- सुरेंद्र किशोर
सीवान के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा- मंगल पांडेय


