मशरक की खबरें : बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को बीएलओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ उपस्थित थे। उन्हें चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची तैयार करने और अन्य चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए तैयार करना था। मौके पर मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार, अरुण कुमार पाठक, चन्दन कुमार सिंह, मो एहसानुल्लाह, ज्ञानचंद यादव समेत अन्य मौजूद रहें।
सांप के डसने से महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा पंचायत के बंगरा डीह टोला गांव में महिला को सांप के डसने से अचेत अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बंगरा डीह टोला गांव निवासी जमुना मांझी की 53 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि घर के बगल में गयी थी उसी दौरान सांप ने डस लिया। वहीं मौके पर बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और पूर्व मुखिया रामबाबू प्रसाद ने बताया कि महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा। मृत महिला को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।
यह भी पढ़े
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन
सीवान में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारकर उसी घर की पानी की टंकी में फेंकी लाश
पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले कारतूस, हैदराबाद के रास्ते जा रहा था मस्कट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BLO को दिया गया प्रशिक्षण।
मुजफ्फरपुर में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, मणिपुर से आया था तस्कर
बिहार का कुख्यात ‘बाबा’गिरफ्तार,बंगाल-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ तक मचा रखा था आतंक