मशरक की खबरें : राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रपत्र जमा करने एवं वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से रैयतों की भारी भीड़ देखी गई।
वहीं जमाबंदी धारी ने प्रपत्र भरकर काउंटर पर जमा किया एवं नए का वितरण किया गया। वही सीओ सुमंत कुमार ् ने शिविर में आए लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और बताया कि जिन भी रैयतों का खाता खेसरा रकवा जमाबंदी में गलत नंबर चढ़ गया है। वे प्रपत्र में सुधार कर आवेदन शिविर में जमा करें,उनका त्रुटि सुधार किया जाएगा।
वहीं उत्तराधिकार प्रपत्र भर कर देने के संबंध में बताया कि जिन भी लोगों का जमाबंदी में मृतक का नाम है। उसे हटाकर उनके जिंदा वंशज का नाम प्रपत्र में भरकर देने पर उनके नाम से जमाबंदी किया जाएगा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
मशरक थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को कार्य में लापरवाही और गिरफ्तार आरोपी की अदला बदली करने के गंभीर आरोप में वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया। वरीय एसपी ने बताया कि मशरक थाना कांड सं0-367/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण में बरती गई लापरवाही, कनीय स्तर के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग प्रदान नहीं करने तथा थाना में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में कनीय स्तर के पदाधिकारी के भरोसे छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप पर की गई जाँच के आलोक में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष, मशरक थाना रणधीर कुमार का यह कृत उनके पद व दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता, आदेश उल्लंघन का परिचायक है।
उक्त प्रकरण के अतिरिक्त, पूर्व में भी मशरक थाना कांड सं0-299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला, पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार, जैसे आरोपों पर इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, परन्तु थानाध्यक्ष रंधीर कुमार थाना द्वारा अब तक इस संबंध में भी कोई जबाव नही दिया गया।
उक्त बरती गई लापरवाही के संदर्भ में एसपी ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीआईजी से अनुमोदनोपरांत रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली
पटना में प्रेमिका के लिए प्रेमी ने चलाई गोली, गिरफ्तार प्रेमी ने लड़की से जुड़ी कही ये बात
विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास गिरफ्तार
हत्या एवं पुलिस पर हमला के कांड में वांछित अपराधकर्मी राजा यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
6 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत।
पानापुर की तीन छात्राओं ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पागल व्यक्ति को भोजन करना सबसे बड़ा पुण्य – समाजसेवी भोला जी