मशरक की खबरें :  राणा सांगा की जयंती पर चौंक का हुआ नामकरण 

मशरक की खबरें :  राणा सांगा की जयंती पर चौंक का हुआ नामकरण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


तरैया के डुमरी छपिया गांव में राणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाई गई।क्षत्रिय समाज के लोगों ने इकट्‌ठे होकर केक काटा और राणा सांगा अमर रहे के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि राणा सांगा एक महान योद्धा थे जो कि केवल अपने समाज के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए युद्ध किए थे।

लेकिन ऐसे ऐसे महापुरुषों को सरकार ने कोई जगह ही नहीं दी। समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि राणा सांगा का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मौके पर शैलेन्द्र सिंह, मिथिलेश सिंह, रबिंद्र सिंह, प्रमोद सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। वहीं पर गंडार पुल का सर्वसम्मति से राणा सांगा चौंक रखा गया और नामकरण का बोर्ड लगाया गया।

 

पीएम किसान निधि के लाभुकों का बनेगा फार्मर आईडी,बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के ई किसान सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर और आसानी से मिल सके, इसके लिए कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। योजना के पहले चरण में मशरक के नगर पंचायत और बंगरा पंचायत के राजस्व गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में किसानों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें एक डिजिटल फार्मर आईडी दी जाएगी।कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि किसान कार्ड के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसमें किसान का आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जमीन के कागजात आदि शामिल हैं। बैठक में कृषि सलाहकार अनिल कुमार,मनोज कुमार,ओम प्रकाश सिंह,त्रिलोकी राय समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

 

अंबेडकर जयंती पर मशरक के लखनपुर गोलम्बर होंगे कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक के लखनपुर गोलम्बर पर अवस्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर 14 अप्रैल को जयंती के उपलक्ष्य में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर मशरक के सिरसा जलालपुर, सोनौली और अम्बेडकर लोक सेवा संघ के कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी। सिरसा जलालपुर गांव में आयोजित बैठक में बताया गया कि 14 अप्रैल को लखनपुर गोलम्बर पर अवस्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं अगल बगल के गांव से विभिन्न झांकियों से सुसज्जित शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गांव का भ्रमण करते हुए लखनपुर गोलम्बर पर पहुंचेगी। अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार मांझी और पूर्व मुखिया ललन मांझी ने बताया कि इस बार भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं इससे जुड़े कार्यक्रम के लिए थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। वही कार्यक्रम की सफलता को लेकर लगातार तैयारियां चल रही है।

यह भी पढ़े

प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

बिहार के लोगों ने बिहार को बदलने का दिया संकेत – प्रियरंजन युवराज

दिल्ली में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन ने पत्‍नी की गला घोंटकर कर दिया हत्‍या

प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

विद्यालय में घुस ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से की अभद्रता

नाबालिग साली के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!