मशरक की खबरें : टेस्ट परीक्षा में चयनित दर्जनों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक यदुमोड़ के नजदीक मास्टर माइंड क्लासेज में आयोजित पुलिस का टेस्ट परीक्षा में अव्वल आए चयनित दर्जनों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मशरक प्रखंड कोचिंग संस्थान संघ के अध्यक्ष सह संचालक निखिल कुमार सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पाने वाली इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के गुंजा कुमारी, द्वितीय स्थान पाने वाले मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अंकित कुमार एवं तीसरा स्थान पाने वाली मशरक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 बेनछपरा गांव निवासी निशा कुमारी, संध्या कुमारी, अंजलि कुमारी, रिया कुमारी सहित दो दर्जन प्रतिभागियों को कप अंगवस्त्र व मेडल दे सम्मानित किया गया। मौके पर संस्थान के संचालक निखिल कुमार सिंह, चंदन कुमार, अरविन्द कुमार मुख्य है।
मशरक में श्रीकृष्ण छठियार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक(सारण): श्रीकृष्ण का छठियार कार्यक्रम के मौके पर मशरक मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी शिव मंदिर के अलावे क्षेत्र के विभिन्न मंदिर व मठों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मशरक श्रीराम जानकी शिव मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति पर उमड़ी भीर तालियों के गरगड़ाहट से स्वागत किया। ब्यवस्थापक पुजेरी टुन्ना बाबा ने बताया कि यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। वही भुआल बाबा स्थान पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया।
ब्यवस्थापक राजीव पाठक, डाॅ अवधेश राय, शैलेन्द्र सिंह मुखिया उर्फ रंगा मिस्त्री, सनोज कुमार सिंह मुख्य थे। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सरदारगंज मठिया पर महंथ ब्रह्मदेव दास के देख रेख में श्रीकृष्ण छठियार मनाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबा मानस कीर्तन मंडली सोन्धानी के कलाकार रंजन बाबा ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की धुन पर सबको खुब झुमाया।
कोड़राॅव मठिया पर महंथ श्यासुन्दर दास के अध्यक्षता में आयोजित छठियार कार्यक्रम सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व संयोजक पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह ने किया। उद्घाटन कर्ता पूर्व मुखिया श्रीसिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के कर्म व आदर्शों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। वही दुमदुमा शिव मंदिर, बड़वाघाट शिवमंदिर, पकड़ी, गंगौली कर्णकुदरिया, 37आरडी कोड़र मंदिर, गोढना आदि मंदिर व मठों में श्रीकृष्ण छठियार को ले धुम मची है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शिवरात्रि पर बाबा महेंद्र नाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण