मशरक की खबरें :   डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

मशरक की खबरें :   डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


गरीबों का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है । यह बातें डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल के नये भवन के उद्घाटन के दौरान शनिवार को डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि उनके बाबा डॉ नागेश्वर सिंह की याद में मशरक जंक्शन के पास डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की गयी हैं जिसमें शहर स्तर की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। वहीं अब नये भवन का उद्घाटन डॉ चन्द्रशेखर सिंह की मां श्रीमती मिथलेश सिंह के द्वारा की गयी।

जो स्वास्थ्य सेवाएं संबधी सारी सुविधाओं से लैस है।उद्घाटन के पहले डॉ चन्द्रशेखर सिंह और धर्मपत्नी महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा से बड़ा कार्य कोई नहीं है। यहां मरीज अपना इलाज बेहतर तरीका से करा सकते हैं। इस अस्पताल मे नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है जिससे गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी।

अस्पताल के व्यवस्थापक महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह ने कहा कि अब एक ही छत के अंदर सभी रोगों के जांच व दवा दुकान की व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन की भी व्यवस्था की गई है। वहीं इमरजेंसी के लिए 24 घंटे टीम मौजूद रहेंगी। जो किसी भी इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात रहेंगी।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में पोलियो अभियान का शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में रविवार को नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद खुराक पीला कर 10 से 14 दिसम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डॉ अनंत नारायण कश्यप ने किया। 10 से 14 दिसम्बर तक घरों में जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मौके बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि सभी लोग जिनके घर में 0 से 5 साल तक के बच्चे हैं उन्हें अपने निकटतम पोलियों बूथ पर 10 से 14 दिसम्बर तक ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलाएं। वहीं उन्होंने कहा कि पोलियों बच्चों में जल्दी से फैलने वाली बीमारी है जो ज्यादातर छोटे बच्चों को प्रभावित करतीं हैं।यह एक जानलेवा बीमारी है जो बच्चों के सीधा नर्वस सिस्टम पर अटैक करती है इसलिए पोलियों का टीकाकरण बेहद जरूरी है। वही पल्स पोलियों अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

 

अतिक्रमण हटानें में लोगों ने जताया विरोध, जमीन मापी के बाद हटेगा अतिक्रमण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक स्टेशन रोड में जिला परिषद की जमीन पर जमें अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटानें के दौरान पूर्व मुखिया अमर सिंह ने पहुंच ग्रामीणों के साथ आपत्ति जताई और विरोध जताया। मौके पर पहुंचे सीओ राहुल कुमार ने पूर्व मुखिया अमर सिंह समेत ग्रामीणों और दुकानदारों की बातों को ध्यान में सुना और मामले में जिला परिषद अभियंता शंभूनाथ सिंह की मौजूदगी में आदेश दिया कि 15 और 16 दिसम्बर को स्टेशन रोड में जिला परिषद और सरकारी जमीन की मापी की जाएगी और फिर से जो भी अतिक्रमण होंगा उसको हटाया जाएगा।

आपकों बता दें कि स्टेशन रोड में जिला परिषद की जमीन पर जमें अतिक्रमण को हटानें के लिए सीओ राहुल कुमार के द्वारा सरकारी जमीन पर जमें अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी गयी थी कि सभी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लें। जिसके आलोक में सभी अतिक्रमण करने वालों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था वहीं कुछ के द्वारा हटाया जा रहा था।

जिला परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जमीन मापी कर सीमांकन करने के दौरान विवाद खड़ा हुआ था जिसके आलोक में जमीन मापी के लिए 15 और 16 दिसम्बर की तिथि घोषित की गयी हैं जिसके लिए जिला परिषद को आदेश दिया गया है कि उक्त जमीन मापी की तिथि का प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जानकारी दी जाए।

यह भी पढ़े

“स्पेस” का नुक्कड़ नाटक “औरतें उठी नही तो” महिलाओं की समस्याओं और शोषण पर करारा प्रहार

आज का सामान्य ज्ञानआइए “अमृत बाजार पत्रिका” के बारे में जानते हैं 

चिकित्सक से परेशान मरीज के परिजनों ने घंटो किया हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट

Leave a Reply

error: Content is protected !!