मशरक की खबरें : पत्रकार के पिता का निधन, क्षेत्र में शोक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के जागते रहो के संस्थापक एवं पत्रकार पंकज कुमार सिंह के पिता विश्वनाथ सिंह का रविवार की दोपहर निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत विश्वनाथ सिंह को एक सरल, मिलनसार और सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था।
उनका अंतिम संस्कार पानापुर के सारंगपुर घाट पर विधिपूर्वक किया गया। अंतिम यात्रा में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश उर्फ मंटू, नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महतो,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता अमित सिंह, पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद,
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, उप मुखिया शिव कुमार यादव, बिजली ठीकेदार श्री राम सिंह, चरिहरा निवासी धर्मेन्द्र सिंह,पत्रकार संजय सिंह, दिनेश सिंह, हरिकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह, प्रकाश सिंह,धर्मेंद्र पाण्डेय, रोहित कश्यप, कन्हैया सिंह सहित कई लोग शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मशरक सीएचसी में 24सितंबर को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं इलाज होगा।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मशरक में विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में महिलाओं, बच्चों तथा मुंह एवं दांत संबंधी बीमारियों की जांच और उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा।
शिविर का नेतृत्व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश कुमार विद्यार्थी करेंगे। उनके साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबालिका कुमारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार सिंह भी सक्रिय रूप से मरीजों की जांच और उपचार में शामिल रहेंगे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने क्षेत्र के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24सितम्बर को उपस्थित होकर शिविर से विशेष लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से मशरक क्षेत्र की आम जनता को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का बेहतर निदान और उपचार उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत