मशरक की खबरें :  सांसद  ने बीस सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन

मशरक की खबरें :  सांसद  ने बीस सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री के कार्यालय का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू युवा के उपाध्यक्ष रितुराज सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर बीस सूत्री के अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।

वही बीडीओ पंकज कुमार और सीओ सुमंत कुमार ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सरपंच संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,प्रशांत कुमार सिंह, वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश, दिनेश कुमार, राकेश महंथ समेत कई अन्य मौजूद रहें।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अब हर घर तक पहुंच चुकी हैं। सड़क, बिजली और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि विकास की किरण हर तबके तक पहुंची है। अब ऐसा कोई घर नहीं बचा, जहां सरकार की किसी योजना का लाभ न मिला हो। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

 

 

पति की दीर्घायु की कामना के साथ महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को वट सावित्री का पर्व कई जगह मनाया गया। महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना की। सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के तख्त टोला, बड़हियाटोला, गोपालवाड़ी, चैनपुर, डुमरसन, बंगरा, अरना, मदारपुर, गंगौली, सोनौली, धरमासती समेत दर्जनों गांवों में मंदिर परिसर अवस्थित वट वृक्ष या गांवों में अवस्थित वट वृक्षों के आसपास महिलाओं का जुटना शुरू हो गया और महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा-अर्चना जारी रही। वट सावित्री की पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं को राम जानकी शिव मंदिर परिसर में पुजारी टुन्ना बाबा ने विधिवत पूजा अर्चना कराया और बताया कि वट सावित्री पर्व पर वट वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व है। सुहागिन महिलाओं द्वारा यह पूजा की जाती है

 

 

बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं, तीन  घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चालीस आरडी नहर के सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक पर तीन युवक सीएचसी मशरक से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिए गए।

घायलों में चांद कुदरिया गांव निवासी मोहम्मद कादिर मियां का 18 वर्षीय पुत्र इम्तियाज आलम और कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व मंसूर आलम का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ व हरेंद्र राम का 21 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं।

 

इमरजेंसी 112 की टीम ने बताया कि इमरजेंसी फोन पर वे वहां पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि डुमरसन से घर जा रहें थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर की जनसभा : लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दे

सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

कई मामलों में वांछित मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग

एटीएम कार्ड बदलकर 1.35 लाख की शॉपिंग, 2 गिरफ्तार

हथियार, कारतूस व नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

देशी कार्बाइन और कारतूस की होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!