Headlines

मशरक की खबरें :  मतदाता सूची से हटाए लोगों के नाम किए गए सार्वजनिक, मतदान केंद्रों पर चिपकाई गई लिस्ट

मशरक की खबरें :  मतदाता सूची से हटाए लोगों के नाम किए गए सार्वजनिक, मतदान केंद्रों पर चिपकाई गई लिस्ट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow


बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कटे नामों का प्रकाशन किया गया। सोमवार को मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में बीएलओ के साथ बीडीओ पंकज कुमार ने बैठक किया। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जितने लोगों का नाम मतदाता सूची से विभिन्न कारणों से कटा हैं उसकी सूची उस मतदान केंद्र पर प्रकाशित किया जाए। उसी बैठक के आलोक में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मृत्यु,दोहरी प्रविष्ठी और स्थाई रूप से पलायन मतदाताओं की सूची मतदान केंद्र पर चिपकाया गया

 

सघन टिकट जाँच अभियान में 105 बिना टिकट पकड़े गये

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सीवान-थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड स्टेशन को आधार बनाकर इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों थावे,तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरख एवं छपरा कचहरी की सीमाओं को सील करके सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान थावे-नकहां जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी सं-75105, गोरखपुर कैन्ट-सीवान रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी सं-55036,थावे-छपरा कचहरी रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55109 एवं 551015 सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 105 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 28575 (अठाईस हजार पांच सौ पचहत्तर रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया ।

 

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल सदर रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के डुमरसन में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दुर्घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लालबाबू सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रिस सिंह हैं। परिजनों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर डुमरसन में सब्जी खरीदने आ रहा था कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर इमरजेंसी 112 की टीम ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।

 

घोघाड़ी नदी में बढ़े जलस्तर पर सीओ ने किनारे के गांवों में कराई माइकिग

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही घोघाड़ी नदी में बढ़े जलस्तर और लगातार डूबने की घटनाओं को देखते हुए अंचल प्रशासन अलर्ट हो गया है। नदी किनारे के गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है साथ ही किनारे के इलाके के लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है। सीओ सुमंत कुमार ने नदी किनारे के इलाके के गांवों में माइकिग के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि घोघाड़ी नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए सभी सावधान रहें नदी के किनारे पानी में न जाए न ही अपने बच्चों को भी जानें दें।

सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि नदी में बढ़े जलस्तर से डूबने की संभावना बढ गई है कोई भी नदी में नहाने,मवेशी धोने या अन्य कोई काम करने न जाए। साथ ही बचाव के बारे में उन्होंने अन्य जानकारी दी।

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने कहा कि नदी किनारे जितने भी सरकारी स्कूल हैं वहा प्रार्थना सत्र में बच्चों को नदी में बढ़े जलस्तर से होने वाली दुर्घटना की जानकारी दी जा रही है वहीं सभी को चेतावनी दी जा रही है कि नदी किनारे न जाए न ही उसमें नहानें के लिए जाए। वहीं आपकों बता दें कि घोघाड़ी नदी में बढ़े जलस्तर से बहरौली गांव में बीते दो दिनों में दो लड़कों के डूबने की घटनाएं सामने आई है।

यह भी पढ़े

 सीवान की खबरें :   सिसवन प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष ने सीडीपीओ कार्यालय पर झंडा नहीं फहराने का किया शिकायत

सोनपुर पुलिस ने  जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर लाखों की राशि गबन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

नशामुक्ति : जीवन का पुनर्जन्म

आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन 12 अगस्त 2025 को पटना में हो गया

ईश्वर ही प्रेम है और प्रेम ही ईश्वर है.

उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार श्री सी.पी. राधाकृष्णन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!