मशरक की खबरें :   चोरी की बाइक और मास्टर चाभी के साथ एक गिरफ्तार 

मशरक की खबरें :   चोरी की बाइक और मास्टर चाभी के साथ एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से दुपहिया वाहन चालक दहशत में हैं। बाजार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों के दरवाजे से लेकर बाजार में किसी काम के लिए जाने पर खड़ी करने के बाद चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं। चोर अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचते रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि बाइक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में गठित किया गया। टीम के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार पुलिस बल को देख फरार होने लगा जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में खदेरकर गिरफ्तार किया गया जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास बाइक की मास्टर चाभी बरामद की गई वही बाइक चोरी की पायी गयी गिरफ्तार मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी मेराजुद्दीन पिता अख्तर मियां हैं। मामलेे में गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वही मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार ने कुछ और लोगों के नाम बताएं हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।

 

स्टेशन रोड में बाइक की टक्कर से पैदल सवार घायल, सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक स्टेशन रोड में शनिवार की शाम अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल चल रहें शख्स को टक्कर मार फरार हो गया। जिसमें पैदल जा रहा शख्स घायल हो गया। घटना की सूचना आस पास के लोगों ने थाना पुलिस को दी मौके पर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी पहचान हंसाफीर गांव निवासी सकलदेव तिवारी का 40 वर्षीय पुत्र संतोष तिवारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना में लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड होकर पैदल घर जा रहें शख्स को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें पैदल जा रहा शख्स घायल हो गया।

 

 

15 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में शनिवार को थाना पुलिस ने छापेमारी करतें हुए 15 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामलेे में रविवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि सुचना मिली की महिला चोरी छिपे शराब बेच रही है तों दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार देवनन्दन राम की अगुवाई में छापेमारी की गई तों महिला को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला धंधेबाज हरपुरजान गांव निवासी इन्दु देवी पति अशोक साह पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

सड़क दुर्घटना में हेमयोपैथिक चिकित्सक घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में रविवार को हैमयोपैथिक दवा खरीदने आए हेमोयोपैथिक चिकित्सक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से चिकित्सक गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायल चिकित्सक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गधुआ कतालपुर गांव निवासी स्व कैलाश पति सहाय के 55 वर्षीय पुत्र फणी भूषण सहाय के रूप में हुई। घायल चिकित्सक का प्राथमिक उपचार के बाद एक पैर गंभीर रूप से टूटने से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में घायल चिकित्सक ने बताया उनका शेर स्टेशन के पास क्लिनिक हैं उसी के लिएं दवा लेने मशरक अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आए थे वही से वापस जाने के दौरान स्टेशन रोड में सड़क के बीचों बीच बह रहें नाले की पानी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें वह घायल हो गए।

 

सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पीएमसीएच में मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव निवासी एक शख्स की सड़क दुघर्टना में घायलावस्था में इलाज के दौरान रविवार की सुबह पटना पीएमसीएच में मौत हो गई।मृतक के शव को परिजनों के द्वारा मशरक थाना परिसर में एम्बुलेंस से लाया गया जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक डुमरसन गांव निवासी स्व अफसर अली का 27 वर्षीय पुत्र आजाद अली है। मामलेे में डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि शुक्रवार की रात मृतक अपने पत्नी रिजवाना प्रवीण को लेकर सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी के गोपालपुर गांव ससुराल जा रहा था कि चालीस आरडी बाजार पर पिक अप वैन बाइक में टक्कर मार फरार हो गया जिसमें आजाद अली घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया।वही पत्नी और तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की डुमरसन बाजार में केजीएन ऑटोमोबाइल के नाम से बाइक रिपेयरिंग की दुकान थी वही वह बेहद गरीब परिवार से था।बाइक रिपेयरिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

 

 

9 पीस फ्रूटी पैक के साथ दो धंधेबाज  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी करतें हुए 99 पीस फ्रूटी पैक के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ टीम में अजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से डुमरसन में छापेमारी की गई तो डुमरसन गांव में रवि कुमार पिता स्व चन्दन प्रसाद के पास और बंगरा गांव में विसुन साह पिता गणीनाथ साह के पास टोटल 99 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही दोनों शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े

बैकुंठपुर प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्‍यापक अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में जमा करें- बीईओ  

ग्रामीणों ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

छात्रा सरेराह मांगती रही जान की भीख, चाकू से वार करता रहा मनचला.

उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश

विवेक शुक्ला को दूरसंचार मंत्रालय  ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!