मशरक की खबरें : सड़क का अतिक्रमण सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक , सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत और अंचल प्रशासन की लापरवाही इलाके में सड़क दुघर्टना का मुख्य कारण बन रहीं हैं। नगर पंचायत क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ और छपरा मशरक एस एच 90 एवं मशरक शीतलपुर एस एच 73 के दोनों तरफ अतिक्रमण की वजह से जाम और सड़क दुघर्टना का मुख्य कारण बन रहीं हैं वहीं इस मामले में प्रशासन लापरवाह साबित हो रही है।
वहीं जाम के कारण रोजाना घंटो लोग इसमें फंसे रहते हैं। यह समस्या आज की नहीं बल्कि वर्षों से बनी हुई है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि बीते कुछ महीनों पहले अंचल प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन ने इलाके के सड़कों के किनारे सरकारी जमीन की मापी कराई वहीं मापी के दौरान पक्का निर्माण भी पाया गया। पर मापी के बाद अतिक्रमण हटाने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई।
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव से महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, दुर्गा चौंक,अस्पताल चौंक होते हुए चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल तक और महावीर चौंक से यदु मोड़, चंदेश्वर मोड़ से सियरभुक्का गांव तक मुख्य सड़क अतिक्रमण की वजह से ग्रामीण सड़क बन गई है।
वही इन सभी सड़कों पर चौबीसों घंटे बड़े पैमाने पर आवागमन होता रहता है। वहीं अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन सड़क दुघर्टना होती है जिसमें लोगों की जान चली जा रही है। मशरक के महावीर चौक पर तो सालों भर नाले का पानी लगा रहता है वह सड़क पर बड़े बड़े गढ़े हों गये हैं वहीं यदु मोड़ पर मुख्य सड़क पर नाला का ढक्कन टूटा पड़ा हुआ है जिसमें प्रतिदिन पैदल और बाइक चालक गिरकर घायल हो जाते हैं।
सबसे बड़ी दुर्घटना का केन्द्र उत्पाद थाना ने बना रखा है जिसमें मुख्य सड़क के दोनो तरफ शराब में जप्त वाहन सड़क किनारे ही खड़ी कर दिया है। जिससे बराबर दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों मे शिव कुमार यादव,दीपक कुमार, मुकेश कुमार,रंजन कुमार, महेश्वर सिंह, दिलीप रस्तोगी,भरत प्रसाद आदि का कहना है कि नगर पंचायत और अंचल प्रशासन इस दिशा में पहल करते हुए उक्त समस्या से निजात दिलाए। ताकि उनलोगों को राहत मिल सके।
तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर,सवार बाल बाल बचे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक , सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक पर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सवार बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि महावीर चौक के पास होटल के पास कार खड़ी हो रहीं थीं कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़े
निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ
देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक
राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह