मशरक की खबरें : सरकारी अस्पताल में आंख की बीमारी का इलाज शुरू, मुफ्त में मिलेंगे चश्मे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब आंख का इलाज किया जाएगा वहीं मुफ्त में चश्मे भी दिए जाएंगे। इसको लेकर परिसर में आंख जांच के लिए चिकित्सक डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि आंख की जांच-पड़ताल के लिए सभी अत्याधुनिक मशीनें लगा दी गई है वहीं आंख के मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यहां जांच, दवाएं और चश्मा तक दी जाएंगी वहीं इलाज के दौरान यदि आपरेशन की जरुरत होंगी तों बेहतर चयनित अस्पताल में रेफर किया जाएगा। पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन टुनटुन ने बताया कि आंख की जांच के लिए सरकारी अस्पताल में व्यवस्था नहीं थी वहीं अब यह व्यवस्था शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को सहूलियत होगी।
वहीं चिकित्सक ने बताया कि इलाज के लिए जो कमरा मिला है उसमें कुछ संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंडस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर चरिहारा में अवस्थित श्री अवध उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार,कुमकुम कुमारी प्रधानाध्यापक जगरनाथ जानकी कन्या विद्यालय,शिक्षक क्षितिज कुमार, सिपाही लाल यादव,राज कुमार गुप्ता, आशीष मिश्रा,दयानंद सत्यार्थी समेत अन्य मौजूद रहें।
कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के वर्ग 9 से 12 वीं बच्चों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कला का प्रदर्शन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सामूहिक नृत्य के साथ शुरू हुई।
इस प्रतियोगिता में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, रॉकबैड आदि विधाओं में प्रतिभागी शामिल होकर प्रतिस्पर्धा में भाग लिए। कार्यक्रम पश्चात प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के नवादा गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से वृद्ध महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
महिला नवादा गांव निवासी पुलिस महंतों की 71 वर्षीय पत्नी चिंता देवी हैं। परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला दरवाजे पर खड़ी थी कि तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई।
दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला मशरक में शुरू ,निकला भव्य जुलूस
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला भव्य जूलूस निकाल प्रारंभ किया गया। वहीं मौके प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी है। डुमरसन बाजार के महावीर स्थान से गाजे बाजे ढोल के साथ जुलूस में घोड़े भी शामिल हुए। विभिन्न अखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया गया वहीं सभी जुलूस में तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा था।
सोमवार को पहले दिन पारम्परिक हथियारों के साथ जुलूस व रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही 2 सितंबर मंगलवार को जुलूस, दंगल प्रतियोगिता व मेला व रात में डुमरसन पोखरा शिव मंदिर परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जुलूस यात्रा में श्री राम भक्तों के द्वारा काफी संख्या में अपने पारंपरिक हथियार, भगवान ध्वज, राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, माता सीता, बजरंग बली, शंकर भगवान के साथ साथ सभी देवी-देवताओं की झांकी देखने को मिली।
मौके पर आयोजन समिति में मुखिया बच्चा लाल साह,संजय साह , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, कर्ण कुदरिया उप मुखिया रोहित कुमार गुप्ता,राजा कुमार सोनी समेत कई अन्य मौजूद रहें। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी
पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग
सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी
चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार
3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?
बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया