मशरक की खबरें : ट्रक ने टोटो में मारा टक्कर, गर्भवती महिला घायल

मशरक की खबरें : ट्रक ने टोटो में मारा टक्कर, गर्भवती महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक सहाजितपुर मुख्य सड़क पर खैरनपुर गांव में ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी जिसमें सवार गर्भवती महिला घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराई गई। घायल महिला मशरक से इलाज करा टोटो पर सवार होकर सहाजितपुर जा रही थी कि खैरनपुर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

मौके पर ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक तेजी में मशरक की तरफ से सहाजितपुर की तरफ जा रहा था वही टोटो भी मशरक की तरफ से सहाजितपुर की तरफ ही जा रहा था कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

 

मशरक के डुमरसन और बहरौली में सारण डीएम का जन संवाद स्थगित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन और बहरौली पंचायत में 16 अक्टूबर को आयोजित सारण डीएम का जन संवाद कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है इसकी जानकारी बीडीओ मो आसिफ ने दी उन्होंने बताया कि सारण डीएम का मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के डुमरसन पोखरा और बहरौली पंचायत में पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो 16 अक्टूबर को आयोजित था। जिला से मिले आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से 16 अक्टूबर को होने वाला जन संवाद कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है। अगली तिथि की घोषणा होते ही जानकारी दी जाएंगी।

यह भी पढ़े

राजपुर में दुर्गा पूजा को लेकर हुआ कलश स्थापना, प्रसिद्ध पूजा पंडालों में से एक होता है राजपुर का पूजा पंडाल

नरहन : कलश स्थापना के साथ शुरुआत हुई शारदीय नवरात्रि,भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

प्रत्येक बड़े वैज्ञानिक का जीवन तमाम तरह की सीखों से भरा होता है,कैसे?

देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार,एक स्कूटी जप्त

रघुनाथपुर : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र, बाजरों में बढ़ी भीड़

देवरिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की किया हत्‍या

Leave a Reply

error: Content is protected !!