अवैध वेंडिंग के खिलाफ मशरक आरपीएफ टीम ने चलाया अभियान, खाद्य सामग्री बेचते तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अवैध वेंडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मशरक रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए ट्रेन के कोच के अंदर अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक एस. हुसैन, आरपीएफ/रेसुब/पोस्ट मसरख के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रमेश केरकेट्टा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में हेड कांस्टेबल अब्दुल रहीम, हेड कांस्टेबल रामचंद्र राय एवं हेड कांस्टेबल रामउजागिर जागीर शामिल थे।
आरपीएफ द्वारा पहली कार्रवाई मशरक स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर की गई। यहां गाड़ी संख्या 55104 के कोच संख्या 164132 एनई (NE) के अंदर दो व्यक्ति अनाधिकृत रूप से मूंगफली और पानी की बिक्री करते पाए गए। जांच के दौरान दोनों के पास रेलवे द्वारा निर्गत कोई वैध वेंडिंग लाइसेंस नहीं पाया गया।गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राजू कुमार, पिता स्वर्गीय राम अयोध्या शाह, निवासी ग्राम खैरा तथा अभिषेक कुमार, पिता स्वर्गीय उमेश कुमार महतो, निवासी ग्राम महुली, थाना तरैया के रूप में की गई।
आरपीएफ के अनुसार, दोनों को रेलवे अधिनियम की धारा 144 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें आरपीएफ पोस्ट मशरक लाया गया, जहां उनके विरुद्ध अपराध संख्या 19/26 से 20/26 तक यू/एस 144 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी क्रम में एक अन्य कार्रवाई मशरक स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर की गई। यहां गाड़ी संख्या 15113 के कोच संख्या 213316/सी-एनई (NE) के अंदर एक व्यक्ति स्टील के थरमस में चाय बेचते हुए पाया गया। पूछताछ के दौरान उसके पास भी कोई वैध वेंडिंग लाइसेंस नहीं मिला।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह, निवासी थाना खैरा के रूप में की गई है।
आरपीएफ ने उसे रेलवे अधिनियम की धारा 144 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट मशरक लाया, जहां उसके खिलाफ अपराध संख्या 21/26 यू/एस 144 आरए के तहत मामला पंजीकृत किया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों और स्टेशन परिसर में अवैध वेंडिंग से यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बना रहता है। बिना अनुमति बेची जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं होती, जिससे यात्रियों के बीमार होने की आशंका रहती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाए जाते हैं।आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध वेंडिंग के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आरपीएफ की इस लगातार कार्रवाई से स्टेशन और ट्रेनों में अवैध रूप से कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय यात्रियों ने आरपीएफ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि रेलवे परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था भी बेहतर होगी।
यह भी पढ़े
छात्रा की रहस्यमयी मौत के बाद राज्य की राजनीति भी तेज हो गई है
बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को अब स्वयं को असहाय समझने की आवश्यकता नहीं: जिलाध्यक्ष
भेल्दी मेें कोडिन कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नितिन नवीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला

