मशरक  की खबरें :   11 प्रत्याशियों पर आचार संहिता  उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज

मशरक  की खबरें :   11 प्रत्याशियों पर आचार संहिता  उल्लंघन का मामला हुआ दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं जिसमे 20 अक्टूबर को वोट की तिथि निर्धारित की गई है।वही पंचायतों में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सोमवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवलपुरा पंचायत में बगैर परमिशन के बैनर पोस्टर से प्रचार करने के मामले में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे मुखिया पद पर बेबी देवी,मीना देवी,सीता देवी,सोनी निशा, फूलमती देवी,निरू देवी, सरपंच पद पर सोना देवी,महा देवी,संजू देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर दिलीप प्रसाद, वार्ड पद पर सोना देवी समेत 11 प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है एवं प्रचार सामग्री को जब्त किया है । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर सीओ मशरक के दिए आवेदन पर मंगलवार को प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है।

 

मशरक सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक की ड्यूटी पर बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य कर्मियों ने किया इलाज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सीएचसी में चिकित्सकों की कमी से लगातार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा लगातार ड्यूटी पर रहने से मंगलवार की शाम ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की तबीयत बिगड़ने से अफरा तफरी मच गई। मरीज देखने के दौरान ही प्रभारी डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी जिन्हें स्वास्थ्यकर्मी सहारा देकर कक्ष में ले गए। सीएचसी में आम आदमी का इलाज कैसे संभव है इसका आप विडियो देखकर अंदाजा लगा लिजीए कि चिकित्सक के इलाज के लिए मशरक में कोई चिकित्सक नहींं थे। उनकी इलाज सीएचसी में कार्यरत महिला पुरुष स्वास्थ्य कर्मी ने जांच के बाद स्लाइन एवं दवा देकर चिकित्सक का इलाज किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि डॉक्टर की कमी के कारण लगातार ड्यूटी से ऐसी स्थिति पैदा हुई है सीएचसी में एक एमबीबीएस और एक डेन्टल चिकित्सक ही कार्यरत हैं। जिनके द्वारा ही बारी बारी से ड्यूटी की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों की कमी है। मौके पर स्वास्थ कर्मी अरुण सिंह,सीता देवी, जीएनएम अर्चना सिंह,दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य थे।

यह भी पढ़े

सदैव देशसेवा में लगी रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया.

माॅ का पट्ट खुलते ही सिद्ध पीठ आमी मे भक्तो का उमरा जन सैलाब

माॅ अम्बिका का अलग अलग मंत्रो से विभिन्न पदार्थो से होता है संपुट होम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!