मशरक की खबरें :   पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मशरक की खबरें :   पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड में छापेमारी करते हुए पिक अप पर लदा भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। मामले में अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पिकअप को स्टेशन रोड मे जांच के लिए रोका गया तो पुलिस की गाड़ी देखकर चालक पिक अप तेजी से लेकर भागने लगा उसी दौरान घेराबंदी में एएलटीएफ टीम की गश्ती वाहन में टक्कर मारकर पिक अप छोड़ भागने में सफल रहा। जांच के दौरान पिक अप पर 34 गैलनों में 1360 लीटर देशी शराब था। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि पिक अप पर देशी शराब कहां ले जाई जा रही थी और किनकी इसमें संलिप्तता हैं। जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।

 

वाहन चालकों की हड़ताल खत्म, महावीर चौक से बसों का चलना शुरू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक में बसों और ट्रकों के चालकों द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में दो दिनों चल रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया। वहीं महावीर चौक बस स्टैंड से बसों का चलना शुरू हो गया जिंससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। आपकों बता दें कि हिट एंड रन कानून के विरोध में देश भर में चालकों ने चक्का जाम कर सड़क पर उतर हड़ताल कर रहें थें। जिसके आलोक में मशरक के महाराणा प्रताप चौंक और महावीर चौक बस स्टैंड में सड़क पर टायर जला चालकों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। वही देश भर की हड़ताल पर गृह सचिव अजय भल्ला ने संज्ञान लेते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। बता दे कि दो दिनों की हड़ताल से महावीर चौक बस स्टैंड से पटना, गोपालगंज,छपरा सिवान और महमदपुर जाने वाली बसें ठप्प हो गई थी वहीं इलाके के पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल समाप्त की समस्या खड़ी हो गई थी।

 

घटिया ईट से सोलिंग का जिला स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के कवलपुरा गांव के वार्ड- 9 में घटिया क्वालिटी के ईट से सोलिंग कार्य का जिलास्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मशरक मनरेगा पीआरएस मनोज कुमार मौजूद रहें। जिला स्तरीय टीम में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता शामिल रहें। जांच के दौरान जिलास्तरीय टीम ने कुछ ईटो को जांच सैंपल के लिए अपने साथ लेते गये वहीं मनरेगा पीआरएस को योजना से जुड़े सारे कागजात को कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

आपकों बता दें कि बीते महीने पहले कवलपुरा गांव के वार्ड -9 में पंचायत के मुखिया के द्वारा पुराने ईट से सोलिंग कार्य करने का ग्रामीणों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था वहीं मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया प्रत्याशी समेत ग्रामीणों का बकझक का विडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें ग्रामीणों ने कहां था कि यदि घटिया ईट से सोलिंग कार्य कराया जाता है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी सारण के पास दर्ज कराई जाएंगी। दर्ज शिकायत के आधार पर जिलास्तरीय जांच टीम ने मौके पर पहुंच सड़क की मापी कराई और ईट की क्वालिटी की जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े

सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।

 सिसवन की खबरें :  ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

रूकना नहीं राधिका: अनुपम कथा संग्रह।

माँझी में लवारिश बच्‍ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा

Leave a Reply

error: Content is protected !!