मशरक की खबरें : छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने का इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):

मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में गुरुवार को अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें इंस्पेक्टर इंद्रदेव महंतों ने मशरक के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम,पानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिसमें अपराधों को रोकने के लिए पैदल गस्त एवं पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बीट व्यवस्था प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाय। लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में संलिप्त रहे अपराधियों का अभियान चलाकर सत्यापन किया जाय तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। जमीन सम्बन्धी विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके का भ्रमण कर समाधान कराया जाय। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पांच दिवस में अवश्य कर लिया जाय। महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाय। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त की विशेष व्यवस्था रखनें और सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करें। संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। साथ ही अंचल में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
सड़क दुघर्टना और मारपीट में दो दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मशरक सीएचसी में अलग-अलग गांवों से सड़क दुघर्टना और मारपीट की घटनाओं में दो दर्जन घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पहले मामले में प्रखंड स्तरीय दैनिक भास्कर पत्रकार हरिकिशोर सिंह बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।
वहीं दूसरी घटना में चार चक्का वाहन की टक्कर से बाइक सवार गोपालगंज जिले के शेरिया गांव निवासी बाबूलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार घायल हो गया जो पानापुर के टोटहा मलिकाना गांव से रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वहीं तीसरे घटना में पचखंडा गांव में रिश्तेदारी में आया 9 वर्षीय अशं कुमार बाइक की टक्कर से घायल हो गया। जो इसुआपुर के केरवा गांव का रहने वाला है। वही पचरूखवा गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पचरूखवा गांव निवासी 45 वर्षीय कुसुम देवी,15 वर्षीय पप्पू कुमार,18 वर्षीय काजल कुमारी और 27 वर्षीय सोनू कुमार राम,40 वर्षीय कल्याणी देवी,सोनौली निवासी 29 वर्षीय भागीरथ कुमार वं बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी 35 वर्षीय पुतुल देवी,38 वर्षीय संजीत कुमार घायल हो गए। घटना का विवाद छठियार में आपसी विवाद बताया गया।
वहीं गंडामण गांव में मारपीट में 35 वर्षीय सोनी देवी,45 वर्षीय गीता देवी घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नौशाद आलम में प्राथमिक उपचार किया। घटना में थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात बताई गई।
बाइक के वाइजर में छुपा रखा 205 ग्राम गाजा के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):
मशरक के बंगरा गांव में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक के वाइजर में छुपा कर रखा गया गाजा बरामद किया, वहीं गाजा बेचने के लिए लाए शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बंगरा गांव निवासी सूरज कुमार पिता प्रभु महंतों हैं। अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बंगरा गांव में बरामदे में खड़ी बाइक के वाइजर में छुपा कर रखा गया दो अलग-अलग पैकेट में 205 ग्राम गाजा बरामद किया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ पंकज कुमार भी मौजूद रहें। अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं वहीं जांच-पड़ताल की जा रही है कि गाजा कहां से लाया गया था और कहां लें जाना था।
यह भी पढ़े
बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी


