मशरक की खबरें :  गोपालगंज से चोरी हुई  रिफाइंड तेल डुमरसन में मिला

मशरक की खबरें :  गोपालगंज से चोरी हुई  रिफाइंड तेल डुमरसन में मिला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार अवस्थित लाल बाबू राय के मकान में पाया गया 1272 टिन रिफाइंड तेल जांच-पड़ताल के दौरान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में ट्रक से चोरी का पाया गया। मामले के बारे में आपकों बता दें कि बीते दिनों पहले गुप्त सुचना के आधार पर बीडीओ मो आसिफ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने डुमरसन बाजार में लाल बाबू राय के मकान और दुकान में 1272 टिन रिफाइंड तेल बरामद किया गया जिसकी कागजात की मांग करने पर कोइ भी कागजात नहीं दिखाने पर दुकान और मकान के कमरें को सील कर दिया गया। वही मामले में मीडिया के खबर को देख रिफाइंड तेल मालिक ने प्राथमिकी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में अनिल कुमार गुप्ता पिता स्व ध्रुव शंकर प्रसाद पीडी रोड लाइंस रक्सौल पूर्वी चम्पारण ने बताया कि गर्ग इंटरप्राइजेज अडी गोला रोड रघुवंश रोड मुजफ्फरपुर से 1500 टिन सोयाबीन आयल तेल जिसकी कीमत 38 लाख 43 हजार रूपए आहर आयल इंडस्ट्री नियर इंडस्ट्रियल एरिया किराना रोड सामली यूपी के लिए भेजना था जिसके लिए न्यू बजरंगबली ट्रांसपोर्ट रक्सौल से सम्पर्क कर ट्रक 14 चक्का बीआर 06जीडी 6952 को चालक संजन कुमार पिता स्व रामेश्वर पाठक गांव रामपुर गोपाल वार्ड-11 थाना चकिया जिला मोतीहारी और सहचालक धीरज कुमार पांडेय पिता विरेन्द्र पांडेय गांव- बलमी सिरसिया थाना कल्याणपुर पूर्वी चम्पारण लेकर चलें और ट्रक समेत सभी गायब हो गए। जिसकी खोजबीन में ट्रक मालिक कौशल किशोर चौधुर पिता शंकर चौधुर गांव बंगरा जसौली थाना कोटवा जिला मोतीहारी को सुचना दी गई तों खोजबीन में उनकेे दौरान बताया गया कि ट्रक गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया पार्किंग में खड़ी हैं और माल गायब हैं मामले में सिधवलिया थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। वही रिफाइंड तेल के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकेे द्वारा मशरक थाना पुलिस को सुचना दे दी गई है। वही उन्होंने बताया कि सिधवलिया पुलिस की मदद से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में कुछ रिफाइंड तेल की टिन बरामद की गई है और वहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

 

अपराध करने पहुंचे तीन अपराधियों को देशी कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक में हथियार के साथ अपराध करने के उद्देश्य से पहुंचें बाइक सवार तीन अपराधियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जॉच के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकड़ी, थाना अमनौर,रामबाबू कुमार, पिता होतीलाल राय, सा० कुचाव, थाना गरखा,विवेक कुमार, पिता स्व० सुदर्शन राय, सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर के रूप में की गई वही गिरफ्तार के पास से 2 देशी कट्टा , 5 कारतूस,1 मोबाईल और चोरी के एक अपाची बाइक को बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मशरक थाना में कांड संख्या 536 / 22 दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू कुमार का अब तक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
1. गरखा थाना कांड सं0-791 / 21, दिनांक- 22.11.21, धारा-395 भा0द0वि0
2. गरखा थाना कांड सं0-153 / 22, दिनांक-14.03.22, धारा-395 भा0द0वि0
3. गरखा थाना कांड सं0-730 / 21, दिनांक- 22.10.21, धारा-392 भा0द0वि0

गिरफ्तार अभियुक्त प्रितम कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. बनियापुर थाना कांड सं0-399 / 21, धारा-399 / 402/412 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

 

 

 

पिकअप पर लदे 1725 ली0 स्प्रीट शराब के साथ 1 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से मशरक थाना के गस्ती दल अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की एक पिकअप स्प्रीट / शराब लेकर छपरा से मशरक के तरफ जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं तत्क्षण कार्रवाई करते मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया है। वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप सावर दो व्यक्तियों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसमें से वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की सहायता से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछ-ताछ एवं जॉच के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्ति की पहचान ब्रजेश महतो, पे0 लालबाबू महतो, सा0 खजुहटी राय जी के टोला, थाना बैकुण्ठपुर, जिला गोपालगंज के रूप में की गई तथा वाहन जांचोपरांत पिकअप पर लदे 1725 ली0 अवैध स्प्रीट शराब को जप्त कर अभियुक्त ब्रजेश महतो को गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-533 / 22, दिनांक – 17.11.22 धारा-272 / 273 / 273 / 420 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त ब्रजेश महतो द्वारा बताया गया की ये छपरा से स्प्रीट / शराब लोड करके गोपालगंज लेकर जा रहे थे, जिसे मशरक थाना द्वारा गिरफ्तार / जप्त कर लिया गया। इस कांड में जुड़े का पता लगाकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु अग्रतर छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।

 

बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय बच्ची घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में रविवार को सड़क पार कर रहीं 10 वर्षीय बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिसमें बच्ची को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान हसापीर गांव निवासी त्रिभुवन राय की 10 वर्षीय पुत्री निपा कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्ची गांव में सड़क पार कर रहीं थीं कि अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें घायल हो गई।

 

 

चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना परिसर में रविवार को चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। थाना परिसर में आयोजित चौकीदार परेड में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाएं रखनें व गुपचुप तरीके से शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों, शराबियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सजग रहने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में क्राईम कन्ट्रोल में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं यदि आप सजग रहें तों कोई भी अपराधिक घटना नहीं हो सकती है। चौकीदारों को उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में नजर रखें किसी भी प्रकार की घटना या सूचना को उन तक अविलंब पहुंचाए। इसकेे अलावा गांवों में अवस्थित बैक समेत महत्वपूर्ण स्थानों के आस पास कड़ी नजर रखे। वही यदि कोई भी अपने कार्य में कोताही बरतता है तों उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

बक्सर में कल से शुरू होगा नौ दिवसीय सिय-पिय मिलन महोत्सव

 मशरक की खबरें :  गोपालगंज से चोरी हुई  रिफाइंड तेल डुमरसन में मिला

क्‍या है लव जेहाद, इसे रोकने लिए क्‍या है कानून?

 जिला अध्यक्ष निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को नामित किया : आंनद किशोर सिंह

भगवानपुर हाट की खबरें :  नोनिया , बीन , बेलदार संघ की हुई बैठक 

तीन बच्चों की मां  प्रेमी के घर पहुंची, शादी करने के जिद्द पर अड़ी  

इलेक्ट्रिक बाइक्स की क्या है कीमत और रेंज ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!