मुजफ्फरपुर CSP लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, घर से देसी कट्टा बरामद

मुजफ्फरपुर CSP लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, घर से देसी कट्टा बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से हुए 2.89 लाख रुपए की लूटकांड का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.गिरफ्तार अपराधी की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है.

 

अरुण को मोतीपुर में पकड़े गए अपराधी पंकज कुमार की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया.मास्टरमाइंड के घर से देसी कट्टा और लूट की रकम बरामद छापेमारी के दौरान पुलिस ने अरुण के घर से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और लूट की रकम में से 25,000 रुपए नकद बरामद किए. उसके खिलाफ सिवाइपट्टी थाने में छह और राजेपुर थाने में दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

 

पुलिस ने हथियार बरामदगी को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की है.18 जून को दिनदहाड़े हुई थी सीएसपी लूट एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 18 जून को पैगम्बरपुर गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर CSP संचालक से 2.89 लाख रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जो वैज्ञानिक और मैनुअल इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही थी.

 

पहले दो आरोपी मोतीपुर से गिरफ्तार जांच के दौरान मोतीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मधुबन थाना (पूर्वी चंपारण) के रोहुआ मनियारपुर निवासी पंकज कुमार को पकड़ा. पूछताछ में उसने सिवाइपट्टी और मोतीपुर में CSP लूट में शामिल होने की बात कबूल की.

 

उसके साथी राकेश रंजन (शिवनगर, जजुआर थाना) को भी दबोचा गया. पंकज ने ही मास्टरमाइंड अरुण कुमार के बारे में जानकारी दी थी.SSP ने कहा जल्द होगी केस की चार्जशीट SSP सुशील कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जल्द ही केस की चार्जशीट दाखिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि CSP लूट जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से CSP केंद्रों की निगरानी भी बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़े

बाबा बर्फानी के गुफा के पास पहुंच कर सभी भाव विभोर हो गए-अजय पाण्डेय

क्या पिछले 30 वर्षों में पूरे सीमांचल का समीकरण बदल गया है?

सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!