मौलाना का बेरहमी से कत्ल, चाकू घोंपकर मार डाला, साथी की हालत नाजुक

मौलाना का बेरहमी से कत्ल, चाकू घोंपकर मार डाला, साथी की हालत नाजुक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के सिवान में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला हुआ है. इस घटना में एकमौलाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली की है,ड्राइवर से विवाद के बाद चाकू से हमला.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात दो मौलाना ट्रेन से उतरकर मन्द्रपाली गांव जाने के लिए एक स्कॉर्पियो किराये पर बुलाया था. गाड़ी में सवार होकर दोनों जाने लगे. उसी बीच मन्द्रपाली गांव के पास पहुंचे ही पैसे को लेकर ड्राइवर से उनका विवाद शुरू हो गया.

विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्पियो में ही उनके बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद अचानक आधा दर्जन लोगों ने मौलाना पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

एक मौलाना की मौत, दूसरा गंभीर: इस हमले में चाकू लगने से एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा साथी मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए.

अपराधियों ने दोनों को मृत समझकर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद घायल मौलाना को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे मौलाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मौलाना की पहचान मीरगंज के रहने वाले दिलशाद के रूप में हुई है, जबकि घायल मौलाना की पहचान दरौंदा के रहने वाले अब्दुल बारी के रूप में हुई है.

पुलिस हिरासत में दो संदिग्ध: वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौलाना के कत्ल के मामले में सिवान एसपी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पचरुखी थाना को थाना क्षेत्र के मंद्रपाली में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है.

एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.”दो मौलवी देर रात्रि रेलवे स्टेशन से अपने घर आने के लिए गाड़ी मंगवाए थे. जिसमें बैठे लोगों के साथ पैसे को लेकर उनका विवाद हो गया. इसी क्रम में पचरुखी बाजार के पास विवाद बढ़ गया और गाड़ी में बैठे लोगों द्वारा दोनों मौलवी पर हमला किया गया, जिसमें दिलशाद को चाकू लगाने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गई और अब्दुल बारी घायल हो गया.”- सिवान पुलिस

यह भी पढ़े

नालंदा साइंस स्टडी सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सीवान को बनाए एवं बचाए रखने की हठ ने मुरलीधर शुक्ल उर्फ़ आशा शुक्ल को चरितार्थ किया

वर्ष 1665 में स्थापित सारण के जिला विद्यालय का अब कैसी है स्थिति!

मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी- विदेश मंत्री

अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश- उप राष्ट्रपति धनखड़

दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को परिणाम आयेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!