सलमान के राम मंदिर की घड़ी पहनने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

सलमान के राम मंदिर की घड़ी पहनने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

कहा-तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे सलमान खान,जारी किया फतवा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी आए दिन किसी न किसी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं।चाहे महाकुंभ मेले की तारीफ करना हो या फिर जुमे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर निशाना साधना।मौलाना शहाबुद्दीन ने अब फिल्म अभिनेता सलमान खान को नसीहत दी है।

सलमान खान के राम एडिशन घड़ी पहनने पर मौलाना शहाबुद्दीन भड़क गए हैं।मौलाना ने फतवा जारी किया है। मौलाना ने कि इस तरह की घड़ी पहनने को नाजायज और शरीयत में हराम बताया है। नसीहत दी है कि तौबा नहीं की तो इस्लाम से खारिज हो जाएंगे।

मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि एक शख्स ने सलमान खान द्वारा पहनी राम एडिशन घड़ी के बारे में शरीयत सवाल कर इसका जवाब मांगा।हमने शरीयत जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई राम एडिशन घड़ी को पहनने की इजाजत शरीयत नहीं देती है।मौलाना ने कहा कि सलमान खान भारत की मशहूर हस्ती हैं,उनके लाखों प्रशंसक हैं।एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें गैर इस्लामी कार्यों से बचना चाहिए। मौलाना ने सलमान से अपने गैर शरई कामों के लिए तौबा करने की भी नसीहत दी है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सलमान जैसे लोगों को दूसरे धर्म का प्रचार करना सही नहीं है।अगर वो ऐसा करते हैं तो वो शरई मुजरिम है।सलमान खान को ऐसे काम से बाज आना चाहिए और तौबा करना चाहिए।वो इस घड़ी को खुद ही उतार दें, जो गैर शरई काम किया उससे तौबा करें। एक अच्छे मुसलमान होने का सबूत दें।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मौलाना शहाबुद्दीन विवादों में आए हैं।इससे पहले रमजान के दौरान मौलाना ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के जूस पीने पर भी विवादित बयान दिया था। मौलाना ने शमी पर रोजा न रखने का आरोप लगाते हुए इसे अपराध बताया था। इस बयान के बाद उनकी व्यापक आलोचना हुई थी।

 

बताते चलें कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद पर रिलीज हो रही है।गुरुवार को मुंबई में फिल्म प्रमोशन से जुड़ीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में राम मंदिर स्पेशल एडिशन की घड़ी पहने सलमान खान नजर आए थे।इसके बाद से घड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया। सलमान खान ने एक्स पर 27 मार्च को एक पोस्ट की। पोस्ट में सलमान खान ने राम मंदिर एडिशन घड़ी पहने हुए अपनी तीन फोटोज शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था- सी यू इन थ्रियेटर दिस ईद।इससे पहले सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि राम मंदिर एडिशन की ये खास वॉच उन्हें मां और बहन ने तोहफे में दी है। सलमान खान के अलावा अभिषेक बच्चन को भी इसे पहने हुए देखा जा चुका है।

घड़ी के डायल में भगवान राम की धनुष चलाते हुए छोटी सी तस्वीर है,उनके चरणों में हनुमान जी को बैठे दिखाया गया है। घड़ी के डायल में दूसरी तरफ अयोध्या में बने राम मंदिर की छोटी सी आकृति भी बनी है। डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग से जय श्री राम लिखा है। घड़ी का स्ट्रैप ऑरेंज यानी भगवा रंग का है।

 

यह भी पढ़े

जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा,एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें

माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पर अब ढाई लाख का इनाम,पुलिस की कई टीमें लगी हैं पीछे

प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक के लिए आईआईटी टीम ने राम मंदिर के शिखर पर लगाया स्थायी लेंस

हमने तो किसी का नाम नहीं लिया- कॉमेडियन कुणाल कामरा

म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!